भुवनेश्वर कुमार सलाइवा बैन के विकल्प पर बोले,दुनिया में हर जगह पसीने से गेंद चमकाना संभव नहीं

Updated: Mon, Jul 13 2020 12:13 IST
IANS

कोलकाता, 13 जुलाई | भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को लगता है कि सलाइवा बैन के बाद विश्व में हर जगह गेंद को चमकाने के लिए पसीने का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता क्योंकि ऐसी भी जगहें हैं जहां ज्यादा पसीना नहीं निकलता। 

भुवनेश्वर ने पहले कहा था कि सलाइवा बैन के बाद आईसीसी को गेंद को चमकाने के लिए कुछ और विकल्प के बारे में सोचना होगा। आईसीसी ने कोविड-19 के कारण सलाइवा के उपयोग को बैन कर दिया है।

कुमार ने रविवार को ट्विटर पर प्रशंसकों के सवालों का जवाब देते हुए कहा, "विश्व में हर जगह पसीना आए, यह संभव नहीं है। निश्चित तौर पर यह चुनौतीपूर्ण होने वाला है। उम्मीद है कि चीजें जल्दी ठीक हो जाएंगी।"

भुवनेश्वर ने इससे पहले गेनएक्सेस स्पोर्ट्स एंड इंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित वेबीनार में कहा था, "मुझे उम्मीद है कि आईसीसी कुछ आर्टिफिशियल तरीका लेकर सामने आएगी जिससे हम गेंद को चमका सकें। आप जब स्विंग होने वाले परिस्थितियों में जैसे इंग्लैंड में गेंदबाजी करते हैं तो आपको इसकी जरूरत होती है।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें