सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी : साई किशोर ने दिलाई तमिलनाडु को जीत, दिनेश कार्तिक ने भी किया कमाल

Updated: Sat, Nov 09 2019 18:43 IST
twitter

थुम्बा (केरल), 9 नवंबर | साई किशोर के तीन विकेटों के दम पर तमिलनाडु ने शनिवार को सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के मैच में राजस्थान को 170 रनों का लक्ष्य हासिल करने से रोक दिया। तमिलनाडु ने राजस्थान को 20 ओवरों में आठ विकेट पर 116 रनों पर रोकते हुए 39 रनों से जीत हासिल की।

साई किशोर ने राजस्थान के शीर्ष-3 बल्लेबाजों को आउट कर उसकी शुरुआत कमजोर कर दी। 23 रनों पर ही राजस्थान ने अपने तीन बल्लेबाज खो दिए थे। मध्य क्रम में कप्तान महिपाल लोमरूर (32), अर्जित गुप्ता (13) और राजेश बिश्नोई (10) ही दोहरी संख्या में रन बना सके। निचले क्रम में तनवीर उल हक ने नाबाद 11 रन बनाए। यह सभी कोशिशों के बाद भी टीम को जीत नहीं दिला सके।

इससे पहले, तमिलनाडु के लिए कप्तान दिनेश कार्तिक, नारायण जगदीशन ने 48-48 रन बनाए। मुरली विजय ने 35 रनों का योगदान दे टीम को मजबूत स्कोर प्रदान किया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें