VIDEO: टी नटराजन को भूल तो नहीं गए, TNPL में गेंद से मचा रहे हैं गदर

Updated: Fri, Aug 02 2024 15:27 IST
Image Source: Google

थंगरासू नटराजन ने 2020 में यॉर्कर स्पेशलिस्ट के तौर पर अपनी एक अलग पहचान बनाई थी और ऑस्ट्रेलिया के यादगार दौरे पर भारत के लिए सभी फॉर्मेट में डेब्यू किया। हालांकि, उस दौरे के बाद से धीरे-धीरे नटराजन टीम इंडिया से बाहर हो गए। उनके बाहर होने का प्रमुख कारण उनकी चोट रही, लेकिन वो अभी भी घरेलू क्रिकेट और फ्रेंचाईजी लीग में एक शक्तिशाली गेंदबाज बने हुए हैं।

टी-20 फॉर्मेट में नटराजन कितने खास गेंदबाज हैं ये वो लगातार साबित करते हुए आए हैं और अब उन्होंने तमिलनाडु प्रीमियर लीग (टीएनपीएल 2024) में फिर से ये साबित कर दिखाया है। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने आईड्रीम तिरुप्पुर तमीज़हंस के लिए खेलते हुए सात मैचों में 12 विकेट लिए हैं और उनके प्रदर्शन ने उनकी टीम को क्वालीफायर 2 में पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई है।

नटराजन ने इस पूरे सीजन में यॉर्कर, धीमी गेंदें, सरप्राइज बाउंसर के साथ अपनी पूरी ताकत झोंकी है और उनके इन हथियारों की बदौलत वो टीएनपीएल सीजन में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों को भी परेशान करने में सफल रहे हैं। उन्होंने एक चार विकेट, एक तीन विकेट हॉल लिए हैं और उनका इकॉनमी रेट भी शानदार रहा है। इसके अलावा, राउंड द विकेट से गेंदबाजी करने और अलग-अलग कोण से गेंदबाजी करने की उनकी क्षमता, उन्हें खतरनाक गेंदबाज बनाती है।

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

जब नटराजन की टीम डिंडीगुल ड्रैगन्स के खिलाफ क्वालीफायर 2 मैच में खेलने उतरेगी तो वो अपनी टीम के लिए ट्रंपकार्ड साबित होंगे। एकतरह से ये रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ टी नटराजन का मुकाबला होगा और जब ये दोनों टीमें इस सीज़न में पिछली बार एक-दूसरे के खिलाफ खेली थीं, तो ड्रैगन्स ने आठ विकेट से मैच जीता था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें