T10 League:दिल्ली बुल्स ने अबू धाबी को 49 रन से हराया

Updated: Sat, Dec 04 2021 11:56 IST
Image Source: Google

दिल्ली बुल्स के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम अबू धाबी को 8.3 ओवर में आलआउट करते हुए 60 रन पर समेट दिया। जिससे बुल्स यह मैच 49 रन से जीत गया। फाइनल में बुल्स का सामना डेक्कन ग्लैडिएटर्स से होगा, जबकि टीम अबू धाबी शनिवार को तीसरे स्थान के प्ले-ऑफ में बांग्ला टाइगर्स से भिड़ेगी।

दिल्ली बुल्स ने अपने 10 ओवरों में 109/7 का जबरदस्त स्कोर दर्ज करने के बाद, टीम अबू धाबी को 8.3 ओवर में 60 रन पर आउट कर दिया, जिसमें ड्रेक्स ने अपने दो ओवरों में 13 रन देकर 4 विकेट लिए।

फिलिप साल्ट और पॉल स्टर्लिग ने टीम अबू धाबी की पारी की शुरूआत की, पहले ओवर में 23 रन बनाए। साल्ट ने पहली तीन गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाया और चंद्रपॉल हेमराज की गेंद पर स्टर्लिग ने लगातार चौके लगाए।

हालांकि, ड्रेक्स ने दूसरे ओवर में साल्ट और कप्तान लियाम लिविंगस्टोन के विकेट लिए जिससे बुल्स का दबाव क म हुआ। वहीं फारूकी ने भी बुल्स की तरफ से शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट लिए।

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

रोमारियो शेफर्ड ने मैच को दिल्ली बुल्स के पक्ष में झुका दिया जब उन्होंने पांचवे ओवर की लगातार दो गेंदों में वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और डैनी ब्रिग्स को आउट किया। अबू धाबी 8.3 ओवर में दस विकेट खोकर 60 रन ही बना पाई जिससे यह मैच बुल्स 49 रन से जीत गया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें