टी20 के तूफानी सितारे Andre Russell का बड़ा फैसला, इंटरनेशनल क्रिकेट को कहेंगे गुडबाय; जानिए पूरा मामला
Andre Russell Retirement: वेस्टइंडीज़ के पावरहिटर ऑलराउंडर आंद्रे रसेल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक रसेल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की T20I सीरीज़ के पहले दो मुकाबलों के बाद इंटरनेशनल करियर को अलविदा कह देंगे। हालांकि, अभी तक इस बारे में क्रिकेट वेस्टइंडीज़ या खुद रसेल की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
आंद्रे रसेल वो नाम जिसने वेस्टइंडीज़ को दो बार टी20 वर्ल्ड कप जिताने के लिए अहम योगदान दिया, अब इंटरनेशनल क्रिकेट से दूरी बना रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो रसेल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज़ के शुरुआती दो मैच खेलने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। ये दोनों मैच 20 और 22 जुलाई को रसेल के होमग्राउंड सबीना पार्क (जमैका) में खेले जाएंगे।
रसेल की रिटायरमेंट की खबर सबसे पहले ईएसपीएनक्रिकइन्फो ने दी है। खबर में बताया गया है कि वो शुरुआती दो मैच खेलने के बाद सीरीज़ के बचे हुए तीन मुकाबलों के लिए सेंट किट्स नहीं जाएंगे। हालांकि क्रिकेट वेस्टइंडीज़ और खुद रसेल की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान अब तक नहीं आया है।
37 साल के रसेल ने 2010 में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू किया था और फिर अपने तूफानी अंदाज़ से फैन्स के दिलों में जगह बना ली। उन्होंने कुल मिलाकर 140 इंटरनेशनल मैच (ODI और T20I मिलाकर) खेले हैं जिसमें उन्होंने दोनों फॉरमेट में 1000 से ज़्यादा रन बनाए हैं और कई मौकों पर मैच जिताऊ परफॉर्मेंस दी है।
रसेल पिछले कुछ वक्त से सिर्फ टी20 फॉर्मेट में ही खेल रहे थे और 2026 टी20 वर्ल्ड कप (भारत-श्रीलंका) खेलने की इच्छा भी ज़ाहिर कर चुके थे। लेकिन अब उनका फोकस पूरी तरह से फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट पर है। IPL में वो कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का अहम हिस्सा हैं और KKR की बाकी फ्रेंचाइज़ियों के लिए भी खेलते हैं।
2012 और 2016 की T20 वर्ल्ड कप विजेता वेस्टइंडीज़ टीम में रसेल अहम खिलाड़ी थे। अब जब वेस्टइंडीज़ क्रिकेट कई उतार-चढ़ाव से गुज़र रहा है, ऐसे वक्त में रसेल का जाना एक युग के अंत जैसा होगा।
Also Read: LIVE Cricket Score
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेस्टइंडीज़ की टी20 टीम :
कप्तान: शाई होप
अन्य खिलाड़ी: ज्वेल एंड्रयू, जेडायाह ब्लेड्स, रोस्टन चेस, मैथ्यू फोर्ड, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अलजारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडकश मोती, रोवमैन पॉवेल, आंद्रे रसेल, शर्फेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड।