T20 WC 2024: हार्दिक ने दिए फॉर्म में वापसी के संकेत, वार्म मैच में BAN के खिलाफ लगाई छक्कों की हैट्रिक, देखें Video
आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के 15वें वार्म अप मैच में भारत के हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने बांग्लादेश के खिलाफ एक ओवर में 3 लगातार छक्के मारते हुए हैट्रिक पूरी की। इस मैच में उन्होंने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 182 रन का स्कोर बनाया।
पारी का 17वां ओवर करने आये तनवीर इस्लाम की पहली गेंद फुल मिडिल और लेग स्टंप की ओर डाली। हार्दिक ने इस गेंद पर डाउन द ग्राउंड छक्का मार दिया। दूसरी गेंद फुल और आउटसाइड ऑफ पर डाली और हार्दिक ने इस गेंद पर लॉन्ग ऑफ पर छक्का मार दिया। तीसरी गेंद तनवीर ने हार्दिक को पैड पर डाली और उन्होंने डीप मिडविकेट पर छक्का मार दिया। हार्दिक पांड्या ने 23 गेंद में 2 चौको और 4 छक्के की मदद से नाबाद 40 रन की पारी खेली।
वार्म अप मैच में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन पंत ने बनाये। उन्होंने 32 गेंद में नाबाद 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 32वीं गेंद पर चौका जड़ते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया और तुरंत रिटायर होकर पवेलियन वापस चले गए। सूर्यकुमार यादव ने 18 गेंद में 4 चौको की मदद से 31 रन की पारी खेली। रोहित शर्मा ने 19 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 23 रन बनाये। शिवम दुबे 16 गेंद में एक छक्के की मदद से 14 रन बनाकर आउट हो गए। शोरफुल इस्लाम, महेदी हसन, महमुदुल्लाह और तनवीर इस्लाम ने एक-एक विकेट अपने नाम किया है।
भारत की टीम: (बल्लेबाजी 11, फील्डिंग 11): रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रविंद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह , मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
Also Read: Live Score
बांग्लादेश की टीम (बल्लेबाजी 11, फील्डिंग 11): लिटन दास, सौम्या सरकार, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, शाकिब अल हसन, महमुदुल्लाह, जेकर अली (विकेटकीपर), महेदी हसन, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, तनजीद हसन, तनजीम हसन साकिब, तनवीर इस्लाम।