पूर्व क्रिकेटर का बड़ा दावा, USA के खिलाफ मिली करारी हार के बाद PAK ने पेड फैन मीट-अप कार्यक्रम को किया स्थगित
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में मेजबान USA ने पाकिस्तान को सुपर ओवर में हराते हुए टूर्नामेंट का सबसे बड़ा उलटफेर कर दिया। इस हार के बाद दुनियाभर में पाकिस्तान टीम की काफी आलोचना और मजाक उड़ाया जा रहा है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ (Rashid Latif) ने खुलासा किया है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने पेड फैन मीट-अप कार्यक्रम को स्थगित (postponed) कर दिया है।
पूर्व क्रिकेटर लतीफ ने अपने एक्स अकाउंट पर इवेंट के डिजिटल पोस्टर शेयर किए और वर्ल्ड कप के बीच में ऐसे पेड इवेंट्स के आयोजन पर सवाल उठाया। लतीफ ने एक्स पर लिखा, "कौन किसे पहले से दौरे का कार्यक्रम उपलब्ध करा रहा है? क्या ये पहले से तय हैं?, वर्ल्ड कप के दौरान आयोजनों को हरी झंडी कौन दे रहा है?"
आपको बता दे कि लतीफ ने इससे पहले खुलासा किया था कि पाकिस्तानी टीम के लोगों ने एक कार्यक्रम की मेजबानी की, जहां फैंस 25 अमरीकी डॉलर का भुगतान करने के बाद नेशनल टीम के खिलाड़ियों से मिल और प्राइवेट डिनर भी कर सकते थे। लतीफ ने कहा था कि, "ऑफिशियल डिनर होते हैं, लेकिन यह प्राइवेट डिनर है। यह कौन कर सकता है? यह भयानक है। इसका मतलब है कि आप हमारे खिलाड़ियों से 25 डॉलर में मिले। भगवान न करे, गड़बड़ होती तो लोग कहते, लड़के पैसे कमा रहे हैं।" राशिद ने 2 जून को हुए 'मीट एंड ग्रीट' कार्यक्रम का पोस्टर भी एक्स पर पोस्ट किया और खिलाड़ियों पर इन कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए अपने प्रैक्टिस सेशन का समय बदलने का भी आरोप लगाया।
Also Read: Live Score
USA के खिलाफ पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 159 रन का स्कोर बनाया। वहीं USA ने लक्ष्य का पीछा करते हुए इतना ही स्कोर बनाया। इसके बाद USA ने पावरप्ले में 18 रन बनाये और पाकिस्तान को 13 रन पर रोक दिया। पाकिस्तान का अब अगला मैच 9 जून को प्रबल विरोधी भारत के खिलाफ होगा।