T20 WC 2024: USA ने किया सबसे बड़ा उलटफेर, पाकिस्तान को सुपर ओवर में दी मात

Updated: Fri, Jun 07 2024 01:25 IST
Image Source: Google

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के 11वें मैच में मेजबान USA ने सुपर ओवर में पाकिस्तान को हराते हुए इतिहास रच दिया। USA ने वर्ल्ड कप के इतिहास का सबसे बड़ा उलटफेर कर दिया। सुपर ओवर में USA ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4, 2, 1, 1wd, 1, 1wd, 2, 2wd, 1W सहित 18 रन बनाये। पाकिस्तान की तरफ से सुपर ओवर करने मोहम्मद आमिर आये थे। पाकिस्तान को जीतने के लिए 19 रन बनाने थे। USA की तरफ से सुपर ओवर करने सौरभ नेत्रावलकर आये और उन्होंने सिर्फ 13 रन खर्चे और एक विकेट लिया। 

पाकिस्तान और आयरलैंड ने मैच में 159 का स्कोर बनाया और मैच टाई पर चला गया। पाकिस्तान की तरफ से आखिरी ओवर करने हारिस आये और USA को जीत के लिए 15 रन चाहिए थे। उन्होंने 14 रन बना डालें थे। ग्रांड प्रेयरी स्टेडियम, डलास में खेले गए इस मैच में मेजबान USA के कप्तान मोनांक पटेल (Monank Patel) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। 

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 159 रन टांगे। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 44(43) रन कप्तान बाबर आजम के बल्ले से निकले। अपनी इस धीमी पारी में उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए। उन्होंने इस पारी में 19 डॉट गेंदे खेली। उनके अलावा शादाब खान ने 40(25) रन की पारी खेली। बाबर और शादाब ने चौथे विकेट के लिए 72 (48) रन जोड़े।

शाहीन अफरीदी ने नाबाद 23(16) रन का योगदान दिया। अफरीदी ने अपनी इस पारी में एक चौका और 2 छक्के जड़े। इफ्तिखार अहमद ने 14 गेंद में 3 चौको की मदद से 18 रन का योगदान दिया। नोस्थुश केनजिगे ने USA की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। नेत्रावलकर 2 विकेट लेने में सफल रहे। जसदीप सिंह और अली खान ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। 

लक्ष्य का पीछा करते हुए USA ने भी 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 159 रन बनाये। USA की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान मोनांक ने बनाये। उन्होंने 38 गेंद में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 48 रन की पारी खेली। 34 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया। एरोन जोन्स ने 26 गेंद में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 36 रन की पारी खेली। 

एंड्रीज़ गौस ने 26 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 35 रन की पारी खेली। नितीश कुमार ने 14 गेंद में एक चौके की मदद से 14* रन बनाये। जोन्स और नितीश ने चौथे विकेट के लिए 48* (35) रन की साझेदारी की। मोनांक और गौस ने दूसरे विकेट के लिए 68 (48) रन की साझेदारी निभाई। पाकिस्तान की तरफ से एक-एक विकेट सीम शाह, आमिर और हारिस रऊफ को मिला। 

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), उस्मान खान, फखर जमान, आजम खान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर, हारिस रऊफ। 

Also Read: Live Score

USA की प्लेइंग इलेवन: स्टीवन टेलर, मोनांक पटेल (विकेटकीपर/कप्तान), एंड्रीज़ गौस, एरोन जोन्स, नितीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, जसदीप सिंह, नोस्थुश केनजिगे, सौरभ नेत्रावलकर, अली खान। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें