T20 WC: 'रोहित शर्मा को छुपना नहीं चाहिए था, वर्ल्ड के बेस्ट प्लेयर होकर ऐसा करने से टीम डगमगाती है'
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के 28वें मुकाबले में भारत को न्यूजीलैंड के हाथों 8 विकेट की हार मिली। इसी के साथ भारतीय टीम की आलोचना हर तरफ होने लगी और साथ ही टीम के कप्तान विराट कोहली भी सवालों के घेरे में रहे। भारतीय टीम ने कीवियों के खिलाफ मुकाबले के लिए दो बदलाव किए थे लेकिन टीम को कुछ फायदा नहीं हुआ।
इस मैच के बारे में बात करते हुए पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद ने टीम इंडिया का मजाक उड़ाया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ शाहीन अफरीदी की गेंदबाजी ने भारत के बल्लेबाजों की मानसिक स्थिति बिगाड़ दी है।
उस मैच में शाहीन अफरीदी ने भारत के ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा, केएल राहुल और कप्तान विराट कोहली को पवेलियन का रास्ता दिखाया था। इसका परिणाम ये हुआ कि भारतीय टीम ने कीवियों के खिलाफ हुए मुकाबले ओपनिंग बल्लेबाजी में बदलाव किया और रोहित शर्मा को हटाकर केएल राहुल के साथ ईशान किशन को भेजा। हालांकि किशन को ट्रेंट बोल्ट ने चलता किया तो वही दूसरी तरफ केएल राहुल 18 रन बनाकर टिम साउदी का शिकार बने।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
पीटीवी स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान आकिब जावेद ने कहा,"रोहित शर्मा टीम-20 की दुनिया के बेस्ट प्लेयर है लेकिन शाहीन अफरीदा से आउट होने के बाद ओपनर बदल गए। तुम लोगों ने ईशान किशन को शामिल किया क्योंकि तुम एक ट्रेंट बोल्ट के खिलाफ एक बाएं हाथ और एक दाएं हाथ का समीकरण चाहिए था। इसलिए रोहित शर्मा को तीसरे नंबर भेजा गया। रोहित को छिपना नहीं चाहिए था और उन्हें सामने आना चाहिए था क्योंकि वो वर्ल्ड के बेस्ट बल्लेबाज है। ये सिर्फ आत्मविश्वास की बात है। अगर आपका नंबर एक प्लेयर तैयार नहीं है तो टीम की तरफ भी कुछ ऐसा ही संदेश जाता है।"