'धोनी विराट कोहली को थाम लेंगे, लेकिन उन्हें उनकी बात सुननी पड़ेगी'

Updated: Fri, Oct 22 2021 16:51 IST
Image Source: Google

T20 World Cup 2021: टी 20 विश्व कप 2021 के लिए फैंस के दिलों में उत्साह चरम पर है। टीम इंडिया अपने सुपर 12 अभियान की शुरुआत चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर से करेगी। 2007 टी 20 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे श्रीसंत को लगता है कि इस बार टी 20 विश्व कप के दौरान पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी की उपस्थिति से भारतीय क्रिकेट टीम को बहुत मदद मिलेगी।

श्रीसंत ने कहा, 'क्योंकि धोनी भाई यहां हैं, मुझे पूरा भरोसा है कि वो विराट कोहली को थामे रहेंगे। विराट कोहली भी उनकी बात सुनेंगे। आप जानते हैं कि क्रिकेट के मैदान में कभी-कभी अचानक फैसले लेने होते हैं, मुझे लगता है कि इस मामले में सबसे अच्छे व्यक्ति हैं सौरव गांगुली और दूसरे हैं धोनी भाई।'

श्रीसंत ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि टी 20 विश्व कप 2021 मजेदार होने वाला है। मेरे लिए तुरुप का पत्ता रवि अश्विन, विराट, रोहित शर्मा और केएल राहुल होंगे। टीमों को, गेंदबाजों को खासकर तेज गेंदबाजों को मैदान के अनुसार ही चुना जाना चाहिए।'

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

बता दें कि श्रीसंत ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भारत की सफलता में अहम भूमिका निभाई थी। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने छह मैचों में छह विकेट झटके थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में श्रीसंत के प्रदर्शन को भुलाना मुश्किल हैं। श्रीसंत ने 12 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें