रीस टॉप्ले चोट के चलते टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से हुए बाहर, टाइमल मिल्स को मिला इंग्लैंड टीम में मौका 

Updated: Thu, Oct 20 2022 06:30 IST
Image Source: Twitter

इंग्लैंड के रीस टॉप्ले टखने की चोट के कारण प्रतियोगिता से बाहर हो गए हैं और टाइमल मिल्स (Tymal Mills) को उनकी जगह टी20 वर्ल्ड कप दल में शामिल किया गया है। इंग्लैंड को इसके लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की तकनीकी समिति की मंजूरी मिल गई है।

मंगलवार को यह बताया गया था कि पाकिस्तान के विरुद्ध ब्रिस्बेन में अपने अंतिम वॉर्म-अप मैच से पहले बाउंड्री के पास फील्डिंग का अभ्यास करते समय टॉप्ले का टखना मुड़ गया था। उम्मीद की जा रही थी कि वह रविवार को अफगानिस्तान के विरुद्ध इंग्लैंड के पहले मैच के लिए तैयार होंगे। हालांकि उनकी चोट गंभीर है और रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में शामिल बाएं हाथ के मिल्स को मुख्य दल में जगह मिलेगी।

संभावना है कि पिछले टूर्नामेंट में अपने अनुभव के कारण मिल्स ने दूसरे रिजर्व खिलाड़ी रिचर्ड ग्लीसन को पीछे छोड़ा। उन्होंने पिछले साल यूएई में 15.42 की औसत और आठ की इकॉनमी से सात विकेट झटके थे। पैर में लगी चोट के कारण वह टूर्नामेंट से बाहर हुए थे और संयोग से तब टॉप्ले ने उनकी जगह ली थी। 30 वर्षीय मिल्स को ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में खेलने का भी अनुभव है। वह बिग बैश लीग में तीन टीमों के लिए खेल चुके हैं। वह कप्तान जॉस बटलर को डेथ ओवरों में गेंदबाजी करने का विकल्प प्रदान करते हैं।

हालांकि दाहिने पैर की उंगली पर लगी चोट के लिए सर्जरी करवाने के बाद मिल्स ने 10 अगस्त के बाद कोई क्रिकेट नहीं खेला है। उनका पिछला टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच जुलाई में भारत के खिलाफ था।

Also Read: Live Cricket Scorecard

वह पाकिस्तान के दौरे पर इंग्लैंड टीम का हिस्सा नहीं थे और ऑस्ट्रेलिया में दल के साथ जुड़े। उन्होंने अब तक सभी अभ्यास सत्रों में हिस्सा लिया हैं। इंग्लैंड का अगला अभ्यास सत्र गुरुवार को है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें