T20 WC 2024: जॉर्डन और कप्तान बटलर के दम पर ENG ने USA को 10 विकेट से रौंदते हुए सेमीफाइनल के लिए किया क्वालीफाई
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के 49वें मैच में इंग्लैंड ने क्रिस जॉर्डन (Chris Jordan) की हैट्रिक और जोस बटलर (Jos Buttler) के तूफानी अर्धशतक की मदद से USA को 10 विकेट से रौंद दिया। इसी के साथ इंग्लैंड ने अपनी सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली। वो सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गयी है। वहीं USA टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस में खेले गए सुपर 8 के इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
पहले बल्लेबाजी करते हुए USA की पूरी टीम 18.5 ओवर में 115 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 30(24) रन नितीश कुमार के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने एक चौका और 2 छक्के लगाए। उनके अलावा कोरी एंडरसन ने 29(28) रन का योगदान दिया। अपनी इस पारी में उन्होंने एक छक्का लगाया। हरमीत सिंह ने 21(17) रन बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके और एक छक्का लगाया। जॉर्डन ने इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किये। सारे विकेट एक ही ओवर आये जिसमें हैट्रिक शामिल है। आदिल रशीद और सैम करन ने एक-एक विकेट अपनी झोली में डाला। लियाम लिविंगस्टोन और रीस टॉप्ली एक-एक विकेट लेने में कामयाब रहे।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने मैच को 9.4 ओवर में बिना विकेट खोये 117 रन बनाकर जीत लिया। कप्तान जोस बटलर ने 38 गेंद में 6 चौको और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 83 रन की मैच जिताऊ अर्धशतकीय पारी खेली। फिल सॉल्ट ने 21 गेंद में 2 चौको की मदद से नाबाद 25 रन बनाये।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: फिल सॉल्ट, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, रीस टॉप्ली।
Also Read: Live Score
USA की प्लेइंग इलेवन: स्टीवन टेलर, एंड्रीज़ गौस (विकेटकीपर), नितीश कुमार, एरोन जोन्स (कप्तान), कोरी एंडरसन, मिलिंद कुमार, हरमीत सिंह, शैडली वान शल्कविक, नोस्टुश केनजिगे, अली खान, सौरभ नेत्रावलकर।