T20 World Cup 2024: भारत ने सुपर 8 में मारी एंट्री, USA को 7 विकेट से रौंदा

Updated: Wed, Jun 12 2024 23:37 IST
T20 World Cup 2024: भारत ने सुपर 8 में मारी एंट्री, USA को 7 विकेट से रौंदा (Image Source: Google)

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के 25वें मैच में भारत ने USA को 7 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर लिया। ये भारत की टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत है। उन्होंने अभी तक एक भी मैच नहीं हारा है। वहीं USA की ये 3 मैचों में पहली हार है। नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क में खेले गए 5वें मैच में भारतीय कप्तान (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में USA कई बार ओवर समय से शुरू नहीं कर पाया और उस वजह से भारत को 5 रन पेनल्टी के रूप में मिले। 

USA पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 110 रन ही बना सकी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 27(23) रन नितीश कुमार के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके और एक छक्का लगाया। उनके अलावा स्टीवन टेलर ने 23(30) रन का योगदान दिया। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 छक्के जड़े। कोरी एंडरसन 12 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 15 रन बनाये। अर्शदीप सिंह ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। हार्दिक पांड्या ने 2 विकेट अपने नाम किये। एक विकेट अक्षर पटेल अपने नाम करने में कामयाब रहे। 

भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच को 18.2 ओवर में 3 विकेट खोकर और 111 रन बनाकर जीत लिया। सूर्यकुमार यादव ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 49 गेंद में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। शिवम दुबे ने 35 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 31* रन की पारी खेली। ऋषभ पंत ने 20 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 18 रन बनाये। सूर्या और पंत ने तीसरे विकेट के लिए 29 (32) रन जोड़े। सूर्या और शिवम ने चौथे विकेट के लिए 67* (65) रन जोड़े। USA की तरफ से सौरभ नेत्रावलकर ने सबसे ज्यादा 2 विकेट अपने नाम किये। एक विकेट अली खान को मिला। 

USA की प्लेइंग इलेवन: स्टीवन टेलर, शायन जहांगीर, एंड्रीज़ गौस (विकेटकीपर), एरोन जोन्स (कप्तान), नितीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, शैडली वान शल्कविक, जसदीप सिंह, सौरभ नेत्रावलकर, अली खान।

Also Read: Live Score

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें