T20 WC 2024: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 68 रन से रौंदकर लिया बदला, 10 साल बाद पहुंची फाइनल में

Updated: Fri, Jun 28 2024 01:39 IST
T20 WC 2024: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 68 रन से रौंदकर लिया बदला, 10 साल बाद पहुंची फाइनल में (Image Source: Google)

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के दूसरे सेमीफाइनल में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और अक्षर पटेल (Axar Patel) के शानदार प्रदर्शनों की मदद से इंग्लैंड को 68 रन से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने फाइनल के लिए उन्होंने क्वालीफाई कर लिया। फाइनल में उनका मुकाबला 29 जून को साउथ अफ्रीका से होगा। इस जीत से भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से मिली 10 विकेट की हार का बदला भी ले लिया। भारत इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा है। भारत ने 10 साल बाद फाइनल में जगह बनाई है। 

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 171 रन टांगे। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान रोहित के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए। उनके अलावा सूर्यकुमार ने 47(36) रन की पारी खेली। रोहित और सूर्या ने तीसरे विकेट के लिए 73(50) रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। 

हार्दिक पांड्या ने 23(13) रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। अपनी इस छोटी सी पारी में उन्होंने एक चौका और 2 छक्के लगाए। रविंद्र जडेजा 9 गेंद में 2 चौको की मदद से 17 रन बनाकर नाबाद लौटे। क्रिस जॉर्डन ने इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट अपनी झोली में डालें। जोफ्रा आर्चर, रीस टॉप्ले, आदिल रशीद और सैम करन एक-एक विकेट लेने में सफल रहे। 

लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 16.4 ओवर में 103 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया। हैरी ब्रूक ने 19 गेंद में 3 चौको की मदद 25 रन का योगदान दिया। कप्तान जोस बटलर ने 15 गेंद में 4 चौको की मदद से 23 रन का बनाये। जोफ्रा आर्चर ने 15 गेंद में एक चौके और 2 छक्के की मदद से 21 रन का योगदान दिया। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 3-3 विकेट कुलदीप और अक्षर को मिले। 2 विकेट लेने जसप्रीत बुमराह लेने में सफल रहे। 

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह। 

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: फिल सॉल्ट, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, रीस टॉप्ले। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें