जॉर्डन ने इतिहास के पन्नों में दर्ज कराया अपना नाम, ENG के लिए T20 WC में ये बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाले बने पहले गेंदबाज

Updated: Sun, Jun 23 2024 22:02 IST
Image Source: Google

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के 49वें मैच में इंग्लैंड के क्रिस जॉर्डन (Chris Jordan) ने USA के खिलाफ हैट्रिक लेते हुए इतिहास रच दिया। जॉर्डन टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में हैट्रिक लेने वाले पहले इंग्लैंड के गेंदबाज बन गए है। पारी का 19वां ओवर करने आये जॉर्डन ने W . W W W कुल 4 विकेट लिए और हैट्रिक भी ली। वो पैट कमिंस के बाद इस वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे गेंदबाज है। कमिंस ने 2 बार हैट्रिक अपने नाम की है। जॉर्डन की इसी शानदार गेंदबाजी के आगे USA की पूरी टीम 18.5 ओवर में 115 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। 

जॉर्डन ने 2.5 ओवर गेंदबाजी करते हुए 10 रन खर्चे और 4 विकेट अपने नाम किये। वो टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में हैट्रिक लेने वाले इंग्लैंड के पहले और ओवरऑल 9वें गेंदबाज है। 

मेंस टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज 

ब्रेट ली (AUS) vs BAN, केप टाउन, 2007

कर्टिस कैम्फर (IRE) vs NED, अबु धाबी, 2021

वानिन्दु हसरंगा (SL) vs SA, शारजाह, 2021

कगिसो रबाडा (SA) vs ENG, शारजाह, 2021

कार्तिक मयप्पन (UAE) vs SL, जीलोंग, 2022

जोशुआ लिटिल (IRE) बनाम NZ, एडिलेड, 2022

पैट कमिंस (AUS) vs BAN, नॉर्थ साउंड, 2024

पैट कमिंस (AUS) vs AFG, किंग्सटाउन, 2024

क्रिस जॉर्डन (ENG) vs USA, ब्रिजटाउन, 2024

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

टी20 वर्ल्ड कप में एक गेंदबाज द्वारा एक ओवर में चार विकेट

कर्टिस कैम्फर बनाम नीदरलैंड, अबू धाबी 2021

क्रिस जॉर्डन बनाम यूएसए, ब्रिजटाउन 2024

T20I में एक ही स्कोर पर गिरे पांच विकेट

191/5 - 191/10 ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान, ग्रोस आइलेट 2010

8/1 - 8/6 माली बनाम केन्या, किगाली 2022

115/5 - 115/10 यूएसए बनाम इंग्लैंड, ब्रिजटाउन 2024

49वें मैच में USA की तरफ से नितीश कुमार ने 24 गेंद में एक चौके और 2 छक्के की मदद से 30 रन की पारी खेली। कोरी एंडरसन ने 28 गेंद में एक छक्के की मदद से 29 रन का योगदान दिया। जॉर्डन के अलावा 2-2 विकेट अब्दुल रशीद और सैम करन ने हासिल किये। एक-एक विकेट रीस टॉप्ली और लियाम लिविंगस्टोन को मिला।

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: फिल सॉल्ट, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, रीस टॉप्ली। 

Also Read: Live Score

USA की प्लेइंग इलेवन: स्टीवन टेलर, एंड्रीज़ गौस (विकेटकीपर), नितीश कुमार, एरोन जोन्स (कप्तान), कोरी एंडरसन, मिलिंद कुमार, हरमीत सिंह, शैडली वान शल्कविक, नोस्टुश केनजिगे, अली खान, सौरभ नेत्रावलकर।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें