टी-20 वर्ल्ड कप स्थगित होगा या नहीं, AUS कप्तान एरॉन फिंच ने बताई अपनी राय

Updated: Thu, Apr 23 2020 19:17 IST
IANS

मेलबर्न, 23 अप्रैल| ऑस्ट्रेलिया की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान एरॉन फिंच कोरोना वायरस के कारण टी-20 वर्ल्ड कप के स्थगित होने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। टी-20 वर्ल्ड का आयोजन इसी साल अक्टूबर-नवंबर में होना है लेकिन फिंच को लगता है कि कोविड-19 के कारण पैदा हुई स्थिति को देखकर इसे स्थगित किया जा सकता है।

फिंच ने सेन रेडियो से कहा, "मुझे लगता है कि हमें मानसिक तौर पर इस बात के लिए तैयार हो जाना चाहिए कि टी-20 वर्ल्ड कप एक, दो या तीन महीने या जो भी अवधि हो, उतने के लिए स्थगित किया जा सकता है।"

उन्होंने कहा, "लेकिन जब तक हम लाइव स्पोर्ट को जारी रख सकते हैं चाहे दर्शक हो या नहीं, मुझे नहीं लगता कि इससे खिलाड़ियों पर फर्क पड़ेगा। हमने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक मैच बिना दर्शकों के खेला था। शुरू के चार-पांच ओवरों तक अजीब लगा था लेकिन इसके बाद सब सामान्य सा हो गया था।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें