भारत बनाम आयरलैंड, पहला टी-20: जानिए कैसा करेगा मौसम का हाल

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Twitter

27 जून। डबलिन (CRICKETNMORE) आगामी इंग्लैंड दौरे से पहले अपने तैयारियों के मद्देनजर भारत की टीम आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच आज डबलिन के मैदान  पर खेलने उतरेगी।  दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर

वर्तमान भारतीय टीम को अगर देखा जाए तो  ये  हर तरह से परिपूर्ण  नजर आती  है मगर भारत के खिलाड़ी  किसी भी हाल में आयरलैंड को हल्के में आंकने की कोशिश नहीं करेंगे क्योंकि आयरलैंड की टीम टी-20  क्रिकेट के इस छोटे प्रारूप में किसी भी समय मैच का पासा पलट मैच को अपने पक्ष में कर सकती है।

 

दूसरी तरफ  भारतीय टीम के ख़िलाड़ी अभी अभी समापन हुए आईपीएल में खेल के आ रहे  है जहाँ  इन सभी खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था।

अगर आज के मैच की बात की जाए तो इंग्लैंड  का  वातावरण भारत से काफी अलग है ऐसे में भारतीय टीम खुद को जल्द से जल्द वहाँ के हालत में ढालने  की कोशिश करेगी क्योंकि भारतीय टीम को इंग्लैंड की सरजमीं पर एक लम्बा वक़्त गुज़ारना है।  

दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर

मौसम विशेषज्ञों  के अनुसार आज डबलिन में दिन का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा और मैदान में धूप खिला खिला होगा। आज मैच में बारिश आने की संभावना ना के बराबर है जो की क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक ख़ुशी की बात होगी। शाम के वक़्त से ओस की बूंदे  मैदान पर आ सकती है लेकिन वो पिच और मैदान को ज्यादा नुकसान नहीं देगी।   

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें