OMG: बांग्लादेश के इस खिलाड़ी ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास. रोहित शर्मा की कर ली बराबरी

Updated: Wed, Oct 12 2016 19:49 IST

12 अक्टूबर, मीरपुर (CRICKETNMORE)। मीरपुर मे खेले जा रहे सीरीज के तीसरे वनडे और आखरी वनडे में बांग्लादेश की  टीम ने पहले खेलते हुए 277 रन बनाए। 

#BREAKING: युवराज सिंह ने दिया धोनी को बड़ा धोखा, धोनी के साख किया ऐसा धोखा..

बांग्लादेश के तरफ से टॉप 3 बल्लेबाजों ने तमीम इक़बाल 45, इमरुल कईस 46, सब्बीर रहमान 49 ने शानदार बल्लेबाजी की। इसके अलावा मुशफ़िकुर रहीम ने 67 रन बनाकर टीम के स्कोर को 277 रन तक ले जानें में मुख्य भूमिका निभाई।

धोनी का जोरदार खुलासा, इस वजह से वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल में युवराज से पहले बल्लेबाजी करने उतरे थे..

लेकिन इसके अलावा बांग्लादेश की पारी में एक खास रिकॉर्ड बन गया। बांग्लादेश के वनडे क्रिकेट के इतिहास में यह पहली बार हुआ जब बांग्लादेश के टॉप 3 बल्लोबाजों ने 40 या 40 प्लस का स्कोर बनाया है।

#BREAKING: मोहम्मद कैफ ने ऐसा कमाल कर फिर से जगाई भारतीय वनडे टीम में वापसी की उम्मीद

इसके अलावा बांग्लादेश के तमीम इकबाल पहले बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने बांग्लादेश के तरफ से खेलते हुए 5000 रन पूर करने में सफलता पाई है।

तमीम इकबाल ने 159 मैच में 5000 रन बनाए हैं। गौरतलब है कि बांग्लादेश के ऑलराउंडर शकिब अल हसन बांग्लादेश के पहले बल्लेबाज थे जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 4000 वनडे रन पूरे किए थे। आपको बता दें कि भारत के हिटमैन रोहित शर्मा ने 158 वनडे मैचों में 5000 रन पूरे किए थे. 

शकिब अल हसन के नाम इस समय वनडे क्रिकेट में कुल 4562 रन हैं। OMG: युवराज सिंह के 6 छक्के के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह पाकिस्तान खिलाड़ी

लेकिन हाल में तमीम इकबाल ने अपने शानदार फॉर्म से बांग्लादेश क्रिकेट में तहलका मचा दी है।

यह खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड की टीम ने 1 विकेट खोकर 108 रन 20 ओवर में बना लिए थे। सैम बिल्लिंग्स 51 और B Duckett 24 रन बनाकर खेल रहे थे। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें