VIDEO: तमीम इकबाल भूले बाउंड्री लाइन, DPL मैच के दौरान हुई ब्लंडर मिस्टेक

Updated: Mon, Jun 07 2021 06:57 IST
Image Source: Twitter

DPL 2021: पिछले कुछ वर्षों में, फैंस ने क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ियों द्वारा शानदार फील्डिंग देखी है। खिलाड़ियों द्वारा अब मैदान पर स्ट्रीट स्मार्टनेस दिखाई जाती है। यही वजह है कि सीमा रेखा पार हो रही गेंद को भी फिल्डर द्वारा कैच में तब्दील कर दिया जाता है। इस बीच तमीम इकबाल भी अपनी फील्डिंग को लेकर सुर्खियों में हैं।

हालांकि, तमीम इकबाल ने मैदान पर कोई शानदार कैच नहीं पकड़ा बल्कि उनसे एक ब्लंडर हो गया है जिसके चलते अब उनका काफी मजाक भी बन रहा है। ढाका प्रीमियर लीग (डीपीएल) 2021 में मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब बनाम प्राइम बैंक क्रिकेट क्लब के बीच खेले गए मैच के दौरान तमीम इकबाल से गलती हुई।

मोहम्मडन की पारी के 14 वें ओवर के दौरान लॉन्ग-ऑन क्षेत्र की दिशा में तमीम इकबाल फील्डिंग कर रहे थे। ओवर की तीसरी गेंद पर शाकिब अल हसन ने खुद को थोड़ी जगह दी और ऑफ स्पिनर नईम हसन की गेंद पर एक रन के लिए लॉन्ग ऑन की दिशा में शॉट खेला। गेंद फील्डर तमीम इकबाल की ओर गई। 

तमीम इकबाल ने गेंद को पकड़ लिया था और उसे वापस गेंदबाज की ओर फेंकने के लिए एक्शन भी किया था लेकिन इस दौरान वह बाउंड्री रोप के काफी अंदर चले गए थे। यह एक चौंकाने वाली गलती थी और इसलिए तमीम इकबाल की यह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें