11 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने इंग्लैंड मे चल रही टी20 ब्लास्ट में एसेक्स काउंट क्लब के लिए सिर्फ एक मैच खेलने के बाद ही क्लब को छोड़ दिया है।
खबरों के अनुसार ऐसा उन्होंने बेहद ही निजी कारणों के चलते ये फैसला लिया है। आपको बता दें कि तमीम चार दिन पहले ही एसेक्स के साथ जुड़े थे और उन्होंने रविवार को केंट के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था। जिसमें उन्होंने सिर्फ 7 रन बनाए थे। तमीम के बीच में टीम को छोड़कर जाने पर एसेक्स काउंटी क्लब ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा, ‘हम तमीम इकबाल क भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं और उम्मीद करते हैं कि उनकी निजी वजहों का सम्मान करते हैं।“
बता दें कि पिछले महीने खत्म हुई आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तमीम इकबाल तीसरे नंबर पर थे। तमीम ने 73.25 की औसत से 293 रन बनाए थे। तमीम इससे पहले साल 2011 में नॉटिंघमशायर काउंटी टीम का हिस्सा रह चुके हैं। अफगानिस्तान के इस बल्लेबाज ने T20 में जड़ा दोहरा शतक, गेल,डी विलियर्स जैसे दिग्गजों को पछाड़ा