बड़ा खुलासा: इस कारण न्यूजीलैंड से हारी बांग्लादेश की टीम

Updated: Tue, Jan 24 2017 23:07 IST

क्राइस्टचर्च, 24 जनवरी (CRICKETNMORE): बांग्लादेश टेस्ट टीम के कप्तान तमीम इकबाल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में दूसरी पारी में टीम की खराब बल्लेबाजी की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली है। न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट मैच में नौ विकेट से जीत हासिल की थी। वेस्टइंडीज के कप्तान होल्डर ने इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीम को ऐसे चेताया

एक न्यूज वेबसाईट के मुताबिक, बांग्लादेश को अच्छी शुरुआत की जरूरत थी लेकिन तमीम पूरी तरह से विफल हो गए। 

तमीम टिम साउदी की गेंद पर पुल शॉट मारने के चक्कर में आउट हो गए थे और इसी के बाद विकेट के गिरते सिलसिल ने बांग्लादेश को 173 रनों पर ही समेट दिया था। 

मैच के बाद सोमवार को तमीम ने कहा, "मैं गलत तरीके से आउट हुआ। मुझे खराब गेंद का इंतजार करना चाहिए थे और क्रिज पर लंबे समय तक टिकना था। साझेदारी करनी थी। अगर ऐसा होता तो हालात कुछ और हो सकते थे।"

उन्होंने कहा, "मैं इसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं क्योंकि मैंने इसकी शुरुआत की थी। एक कप्तान होने के नाते मुझे टीम का नेतृत्व करते हुए उदाहरण पेश करना चाहिए था। लेकिन जिस तरह से मैं आउट हुआ मुझे लगता है कि अच्छा संदेश नहीं गया।"

इस पूरे दौरे पर यह एक कारण हो सकता है। वह शानदार फॉर्म में होने के बाद भी ज्यादा लंबे समय तक क्रिज पर नहीं रह सके। 

उन्होंने कहा, "मैं पूरे दौरे पर किसी भी पारी में परेशान नहीं हुआ। मैंने जितने भी रन बनाए हों, मैं अच्छा ही खेला हूं। मुझे किसी तरह की दिक्कत नहीं हुई, लेकिन मैं इसका फायदा नहीं उठा सका। सिर्फ कुछ अर्धशतक ही लगा पाया।"

उन्होंने कहा, "लेकिन टीम को मुझसे काफी उम्मीदें थीं। अगर मुझे परेशानी होती तो समझ में आता लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मैं फिर भी अच्छा नहीं कर सका, यह मेरा अपराध है। मैं इसके लिए जिम्मेदार हूं।"

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें