'टेस्ट डेब्यू पर उनका खून बह रहा था', सफेद कपड़ो में पीरियड्स मैनेज करने पर बोलीं ब्यूमोंट

Updated: Fri, Oct 01 2021 15:35 IST
Image Source: Google

क्रिकेट की दीवानगी फैंस के सिर चढ़कर बोलती है। वुमेंस क्रिकेट और महिला क्रिकेटर भी लोगों के बीच खासा लोकप्रिय हो रही है। मिताली राज की अगुआई में इस वक्त भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के बीच एकमात्र पिंक बॉल (डे-नाइट) टेस्ट मैच खेला जा रहा है। वुमेंस क्रिकेट में टेस्ट मैच कम देखने को मिलता है लेकिन, जब भी महिला खिलाड़ी सफेद जर्सी में क्रिकेट खेलती हैं तब उनके मन में एक बड़ी चिंता होती है।

महिला खिलाड़ी के लिए सफेद कपड़ों में पीरियडस साइकिल के दौरान टेस्ट मैच खेलना कितना मुश्किल होता है इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है। एक तो दर्द और दूसरा ये कि सफेद कपड़े पर कोई दाग नजर न आ जाए। इन परिस्थितियों का सामना महिला क्रिकेटर कैसे करती हैं इसका खुलासा इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टैमी ब्यूमोंट ने किया है।

टैमी ब्यूमोंट जब भारत के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच खेल रही थीं उसी दिन उनके पीरियड्स साइकिल का पहला दिन था। द स्टफ के साथ बातचीत के दौरान टैमी ब्यूमोंट ने कहा, 'मैं सलामी बल्लेबाज थी, मैंने अंपायर से पूछा, ड्रिंक्स ब्रेक के नियम क्या हैं? वह फीमेल अंपायर थी, मैंने उनसे कहा, 'मेरा पहला दिन है।' 

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

अंपायर ने मुझसे कहा, 'मैं तुम्हें समझ सकती हूं, यह कोई समस्या नहीं है, हम इसका सामना कर सकते हैं।' टैमी ब्यूमोंट ने कहा इसी कारण दूसरे दिन एक भारतीय बल्लेबाज को मैदान से बाहर जाना पड़ा था। उस वक्त आने वाले सप्ताह में हर कोई यह पता लगा रहा था कि उन्हें पीरियड्स आने वाले हैं या नहीं। हम में से बहुतों के लिए एक टेस्ट के लिए सफेद कपड़े पहनना काफी मुश्किल था और चारों ओर बहुत अधिक चिंता थी।'

टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड की लगभग आधी टीम अपने पीरियड्स पर थी। टैमी ब्यूमोंट ने कहा, 'नेट स्कीवर के पीरियड्स चौथे दिन आए उनके पास पिछला अनुभव था। 2014 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टेस्ट डेब्यू पर उनका खून बह रहा था। स्वीकर ने उस वक्त अंडरशार्ट्स का सहारा लिया था जिसमें सुरक्षा की एक अतिरिक्त परत थी। स्कीवर ने उस वक्त कहा, 'हमारे डॉक्टर ने हमें रक्त के प्रवाह को कम करने के लिए कुछ दवा की पेशकश की थी।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें