WPL 2023: शिमला की लड़की ने लिया WPL का पहला विकेट, वेस्टइंडीज की खिलाड़ी ने मारा पहला छक्का

Updated: Sat, Mar 04 2023 21:10 IST
Cricket Image for WPL 2023: शिमला की लड़की ने लिया WPL का पहला विकेट, वेस्टइंडीज की खिलाड़ी ने मारा (Image Source: Google)

WPL 2023 GG vs MI: जिस दिन का हर भारतीय फैन को इंतजार था आखिरकार वो दिन 4 मार्च, 2023 को आ ही गया। महिला आईपीएल यानि महिला प्रीमियर लीग का आगाज़ हो चुका है। इस पहले सीज़न की शुरुआत गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले के साथ हुई जहां गुजरात की कप्तान बेथ मूनी ने टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। 

फैंस ये देखने के लिए बेताब थे कि इस टूर्नामेंट का पहला छ्क्का कौन लगाता है और उन्हें इस पहले छक्के के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा। वेस्टइंडीज की क्रिकेटर हेली मैथ्यूज ने दूसरे ओवर में मानसी जोशी की पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर इस टूर्नामेंट का पहला छक्का अपने नाम कर लिया। इतना ही नहीं उन्होंने मुंबई को तूफानी शुरुआत देते हुए 31 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली।

वहीं, अगर इस टूर्नामेंट के पहले विकेट की बात करें तो WPL का पहला विकेट तनुजा कंवर के नाम रहा। गुजरात जायंट्स की स्पिनर तनुजा ने मुंबई की यास्तिका भाटिया को आउट करके टूर्नामेंट का पहला विकेट चटकाया। हिमाचल प्रदेश के शिमला में जन्मी तनुजा ने अपने पहले स्पेल में शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 ओवर किए जिसमें उन्होंने 12 रन देकर 1 विकेट चटकाया।

इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है-

गुजरात जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): बेथ मूनी (विकेटकीपर/कप्तान), सबभिनेनी मेघना, हरलीन देओल, एशलेग गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, दयालन हेमलता, जॉर्जिया वेयरहम, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, मोनिका पटेल, मानसी जोशी

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

मुंबई इंडियंस महिला (प्लेइंग इलेवन): हेले मैथ्यूज, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरमनप्रीत कौर (कप्तान), नेट साइवर-ब्रंट, अमेलिया केर, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, हुमायरा काजी, इस्सी वोंग, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें