VIDEO: नुवान तुषारा की ये बॉल नहीं देखी तो क्या देखा? तंजिद हसन का स्टंप हवा में उड़ा
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए सुपर-4 के पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने श्रीलंका को 1 गेंद शेष रहते 4 विकेट से हरा दिया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान दासुन शनाका की नाबाद 64 रन की पारी से 168 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश ने सैफ हसन (61) और तौहीद हृदोय (58) की बेहतरीन पारियों के दम पर आखिरी ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
हालांकि, बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही और ओपनर तंजिद हसन पहले ही ओवर में आउट हो गए। फॉर्म में चल रहे नुवान तुषारा ने बांग्लादेश के इस सलामी बल्लेबाज को दो गेंदों पर शून्य पर आउट कर दिया। तुषारा, जिन्होंने श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच ग्रुप बी के मुकाबले के पहले ओवर में तंजिद को छह गेंदों पर शून्य पर आउट किया था, ने एक बार फिर इस बाएं हाथ के बल्लेबाज को चारों खाने चित्त कर दिया।
पिछले मुक़ाबले में तुषारा ने तंजिद को इन-स्विंगर से बोल्ड किया था, लेकिन इस बार उन्होंने एक बेहद धीमी गेंद पर 24 वर्षीय खिलाड़ी को चौंका दिया। तंजिद चौका लगाने की कोशिश में क्रीज़ से बाहर निकले लेकिन वो ऑफ-कटर को समझ नहीं पाए और गेंद बल्ले को मिस करते हुए ऑफ-स्टंप से जा टकराई और उनकी स्टंप हवा में उड़ती हुई नजर आई। तुषारा की इस शानदार गेंद का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
Also Read: LIVE Cricket Score
हालांकि, तंजिद के आउट होने के बाद सैफ हसन और लिटन दास (23) ने दूसरे विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की और टीम को संभालने का काम किया। सैफ ने तौहीद हृदोय के साथ भी 54 रन की अहम साझेदारी की। अंत में आउट होने से पहले सैफ हसन ने 45 गेंदों पर 61 रन की पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 4 छक्के शामिल रहे।