विकेट लेकर अपनी खोयी प्रतिष्ठा हासिल करने के लिये प्रतिबद्ध हूं- मोहम्मद आमिर

Updated: Wed, May 20 2015 13:09 IST

सिडनी/नई दिल्ली, 20 मई (CRICKETNMORE) स्पाट फिक्सिंग के लिये पांच साल का प्रतिबंध लगने के बाद अब वापसी कर रहे पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने कहा है कि वह विकेट लेकर अपनी खोयी प्रतिष्ठा हासिल करने के लिये प्रतिबद्ध हैं।

गौरतलब है कि बायें हाथ के इस तेज गेंदबाज, उनके साथ नयी गेंद संभालने वाले मोहम्मद आसिफ और तत्कालीन कप्तान सलमान बट पर इंग्लैंड के खिलाफ 2010 में लार्ड्स टेस्ट में धन के बदले जानबूझकर नोबाल करने के लिये प्रतिबंध लगा दिया गया था।

आईसीसी ने जनवरी में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के आग्रह पर आमिर के प्रतिबंध में कुछ छूट दे दी थी। उनका प्रतिबंध आधिकारिक तौर पर सितंबर में समाप्त होना था। आमिर ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया वेबसाइट से कहा, ‘‘मैं यह स्वीकार करता हूं कि मुझे नहीं जिंदगी मिली है। मैं इस मौके का फायदा उठाने की पूरी कोशिश करूंगा।

मैं पाकिस्तान की तरफ से फिर खेलने के लिये कड़ी मेहनत करने के लिये तैयार हूं।" माना जा रहा है कि यह तेज गेंदबाज भारत के खिलाफ दिसंबर में यूएई में होने वाली संभावित टेस्ट श्रृंखला के लिये पाकिस्तानी टीम में जगह बनाने पर ध्यान दे रहा है। आमिर ने कहा, ‘‘दर्शकों और प्रशंसकों ने मेरी वापसी के बाद समर्थन किया जिसे देखकर मुझे बहुत खुशी हुई। इससे मुझे वास्तव में प्रेरणा मिली।"

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें