Taskin Ahmed ने नीदरलैंड्स के खिलाफ रचा इतिहास, 4 विकेट झटककर तोड़ा Shakib Al Hasan का यह रिकॉर्ड

Updated: Sun, Aug 31 2025 00:14 IST
Image Source: Google

Taskin Ahmed Record: बांग्लादेश के तेज़ गेंदबाज़ तस्कीन अहमद ने नीदरलैंड्स के खिलाफ शानदार स्पेल डालकर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। तस्कीन अपनी टीम के पूर्व दिग्गज आलराउंडर शाकिब अल हसन को पीछे छोड़ते हुए नीदरलैंड्स के खिलाफ सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं। इस दौरान तस्कीन ने सिर्फ विकेट ही नहीं लिए, बल्कि अपनी घातक गेंदबाज़ी से विपक्षी बल्लेबाज़ों को जूझने पर मजबूर कर दिया।

शनिवार(30 अगस्त) को बांग्लादेश और नीदरलैंड्स के बीच सिलहट इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मैच में तस्कीन अहमद का जलवा देखने को मिला। टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला करने के बाद बांग्लादेश को शानदार शुरुआत दिलाई तस्कीन ने। उन्होंने पावरप्ले में पहले ओवरों में पहले इन-फॉर्म बल्लेबाज़ मैक्स ओ’डॉव को चलता किया और फिर विक्रमजीत सिंह को भी पवेलियन भेज दिया। इससे नीदरलैंड्स के बल्लेबाज़ों की कमर टूट गई और विकेटों की झड़ी लग गई।

तस्कीन ने सिर्फ शुरुआत में ही नहीं, बल्कि अंतिम ओवरों में भी शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने नूह क्रोज़ और काइल क्लेन को आउट कर नीदरलैंड्स की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। तस्कीन ने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट झटके और अपनी टीम को मज़बूत स्थिति में पहुंचाया।

इस शानदार प्रदर्शन के साथ तस्कीन अहमद ने अपनी टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अब उनके नाम नीदरलैंड्स के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज़्यादा 12 विकेट हो गए हैं, जबकि शाकिब के नाम 11 विकेट दर्ज हैं।

बांग्लादेश के लिए नीदरलैंड्स के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़
तस्कीन अहमद – 12 विकेट
शाकिब अल हसन – 11 विकेट
अब्दुर रज्जाक – 6 विकेट
मुस्तफ़िज़ुर रहमान – 4 विकेट
महमुदुल्लाह – 3 विकेट

यही नहीं, तस्कीन ने नीदरलैंड्स के खिलाफ टी20 में अब तक का बेस्ट बॉलिंग फिगर (4/28) भी अपने नाम किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड रिषाद हुसैन (3/33) के पास था।

बांग्लादेश के लिए नीदरलैंड्स के खिलाफ टी20 में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी प्रदर्शन
तस्कीन अहमद – 4/28 (आज)
रिशाद हुसैन – 3/33
हसन महमूद – 2/15
सैफ हसन – 2/18
मशरफे मुर्तजा – 2/22

Also Read: LIVE Cricket Score

तस्कीन की घातक गेंदबाज़ी की बदौलत नीदरलैंड्स की टीम 20 ओवर में सिर्फ 136 रन ही बना सकी और बांग्लादेश ने मैच पर पकड़ मज़बूत कर ली। बांग्लादेश ने 137 रन का लक्ष्य 13.3 ओवरों में ही 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें