न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए बांग्लादेश टीम में शामिल हुआ धाकड़ खिलाड़ी
7 जनवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए बांग्लादेश ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में मुस्फिकुर रहमान की वापसी हुई है, वहीं तस्कीन अहमद भी टीम में जगह बनाने में सफल हुए हैं। वेबसाइड बीडीन्यूज24 डॉट कॉम के मुताबिक, रूबेल हुसैन को भी पहले टेस्ट मैच के लिए टीम में जगह मिली है।
धोनी को नए कप्तान कोहली ने टीम में दिया ये अहम रोल: VIDEO
तस्कीन वनडे टीम के नियमित सदस्य हैं लेकिन चोट के जोखिम के चलते वह टेस्ट टीम से अभी तक दूर थे। तस्कीन को चयनकर्ताओं ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई टी-20 श्रृंखला में आराम दिया था। पहला टेस्ट मैच 12 जनवरी से वेलिंगटन में शुरू होगा।
धोनी के कप्तानी से इस्तीफा देने पर राहुल द्रविड़ का इमोशनल मैसेज
इंग्लैंड के खिलाफ ढाका में हुए मैच में टीम का हिस्सा रहे मोसादेक हुसैन और शुवगाता होम चौधरी को भी टीम से बाहर कर दिया गया है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में पदार्पण करने वाले स्पिनर मेहेदी हसन मिराज को भी टीम में रखा गया है।
इंग्लैंड के खिलाफ टीम में इस खिलाड़ी को नहीं चुने जाने पर भज्जी ने किया भड़काने वाला ट्वीट
टीम: मुस्फिकुर रहीम (कप्तान), तमिम इकबाल (उप-कप्तान), इमरुल कयास, मोमीनुल हक, सब्बीर रहमान, महामुदुल्लाह, शाकिब अल हसन, मेहेदी हसन मिराज, ताईजुल इस्लाम, रुबेल हुसैन, कामरुल इस्लाम रब्बी, सौम्य सरकार, तस्कीन अहमद, नुरुल हसन सोहन, शुभाशिष रॉय।