'अच्छा हुआ IPL सस्पेंड हो गया', रॉस टेलर ने बताया टूर्नामेंट के टलने से टीम इंडिया का फायदा
न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर ने भारतीय टीम और आईपीएल को लेकर एक अजीबोगरीब बयान दिया है।
कीवी बल्लेबाज का कहना है कि कोरोना के कारण आईपीएल का 14वां सीजन बीच में ही रूक जाना टीम इंडिया के लिए फायदेमंद है। उन्होंने कहा कि अब भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तैयारियों के लिए और इंग्लैंड के हालात में खुद को ढालने के लिए अधिक समय मिल जाएगा।
जैसा कि हम सब जानते है कि आईपीएल का फाइनल 30 मई को होना था। इसका मतलब यह है कि भारत के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले फाइनल की तैयारी के लिए काफी कम समय बचता और फिर क्वारंटाइन के नियमों और कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर भी काफी दिन खर्च हो जाते।
टेलर ने कहा," भारत के लिए आईपीएल सस्पेंड होना कही ना कही टीम इंडिया के पक्ष में ही है।"
उन्होंने कहा," अगर चलता रहता तो उन्हें तैयारियों के लिए काफी कम समय मिलता। लेकिन अब वो हालात से अच्छी तरह वाकिफ हो जाएंगे और उनके गेंदबाजों के पास भी अधिक मौके होंगे।"
बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 18 जून से इंग्लैंड के साउथहैम्पटन में शुरू होगा।