टीम के बेजोड़ प्रदर्शन से फाइनल में पहुंचे : काइरोन पोलार्ड

Updated: Wed, May 20 2015 12:39 IST

मुंबई,20 मई (CRICKETNMORE) । पहले क्वालीफायर में चेन्नई पर मिली 25 रनों की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले काइरोन पोलार्ड ने कहा कि उनकी टीम ने यहां बेदाग बेदाग और शानदार खेल दिखाया। उन्होंने कहा कि यदि केवल दो कैच को छोड़ दिया जाए तो यह शानदार प्रदर्शन था। क्षेत्ररक्षण में सुधार की जरूरत है। हम एक समय जिस स्थिति में थे वहां से वापसी करके और फिर यह मैच जीतकर फाइनल में पहुंचना हमारे लिये टीम के रूप में बेजोड़ उपलब्धि है।"

बता दें कि मुंबई इंडियन्स ने दो बार के चैंपियन चेन्नई को कल रात वानखेड़े स्टेडियम में 25 रन से हराकर आईपीएल फाइनल में प्रवेश किया। पोलार्ड ने केवल 17 गेंदों पर 41 रन बनाये। अपनी तूफानी पारी में उन्होंने पांच छक्के जड़े। पोलार्ड टूर्नामेंट में मुंबई की खराब शुरूआत का जिक्र कर रहे थे जब वह लगातार चार मैच गंवा बैठा था लेकिन इसके बाद उसने अगले 11 मैचों में से नौ में जीत दर्ज करके फाइनल में जगह बनायी। मुंबई ने लेंडल सिमन्स के 65 रन और पोलार्ड की धमाकेदार पारी से छह विकेट पर 187 रन बनाये और चेन्नई की टीम को 162 रन पर आउट कर दिया। पोलार्ड ने कहा, "187 रन अच्छा योग था। इस मैदान पर यह बराबरी का स्कोर था। हम जानते थे कि चेन्नई अच्छी टीम है। उन्होंने लीग चरण में हमें यहां बुरी तरह हराया था। लेकिन आज हम जिस स्थिति में हैं उसका पूरा श्रेय सभी खिलाड़ियों को जाता है।"

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें