India vs Sri Lanka 1st Test: अच्छी शुरूआत के बाद टीम इंडिया को डबल झटका, रोहित-मयंक लौटे पवेलियन

Updated: Fri, Mar 04 2022 12:13 IST
Image Source: AFP

India vs Sri Lanka: भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन लंच के समय तक 2 विकेट के नुकसान पर 109 रन बना लिए हैं। पहले सेशन का खेल खत्म होने पर हनुमा विहारी (30*) और विराट कोहली (15*) नाबाद पवेलियन लौटे। 

देखें लाइव स्कोर

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत शानदार रही और रोहित शर्मा औऱ मयंक अग्रवाल की ओपनिंग जोड़ी ने मिलकर पहले विकेट के लिए 52 रन जोड़े। रोहित शर्मा बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में लाहिरु कुमारा का शिकार बन गए और पुल शॉट पर सुरंगा लकमल को कैच दे बैठे। रोहित ने 28 गेंदों में छह चौकों की मदद से 29 रनों की पारी खेली। 

इसके बाद 80 रन के कुल स्कोर पर मयंक अग्रवाल के रूप में टीम इंडिया को दूसरा झटका लगा। मयंक को लसिथ एम्बुलडेनिया ने एलबीडबल्यू आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। मयंक ने 49 गेंदों का सामाना करते हुए पांच चौकों की मददे से 33 रन बनाए। 

विहारी औऱ कोहली के बीच अब तक तीसरे विकेट के लिए नाबाद 29 रनों की साझेदारी हो चुकी है। 

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

बता दें, स्टेडियम में कोविड प्रोटोकॉल के तहत 50 प्रतिशत दर्शकों को अनुमति दी गई है। टेस्ट मैच में विराट कोहली ने इस टेस्ट के साथ अपना 100वां टेस्ट पूरा कर लिया है। ऐसा करने वालों में कोहली 12वें भारतीय और 71वें क्रिकेटर बन गए हैं।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें