टीम इंडिया बन सकती है वनडे में नंबर वन, बस करना होगा ये काम

Updated: Wed, Sep 13 2023 17:50 IST
Image Source: Google

भारतीय टीम ने एशिया कप सुपर-4 राउंड में श्रीलंका को हराकर फाइनल के लिए प्रवेश कर लिया है। टीम इंडिया को इस जीत से आईसीसी रैंकिंग में भी फायदा हुआ है। भारतीय टीम इस समय 116 रेटिंग अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है जबकि ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान 118-118 रेटिंग अंकों के साथ पहले और दूसरे स्थान पर काबिज हैं। भारत के खिलाफ हार से पहले पाकिस्तान नंबर वन टीम था लेकिन भारत के खिलाफ हार के बाद उनसे नंबर वन का ताज छिन गया है।

एशिया कप में भारत ने लगातार तीन मैच जीते हैं और यही कारण है कि वो नंबर वन की कुर्सी के काफी करीब आ गए हैं। ऐसे में अगर भारतीय टीम अपने अच्छे खेल को एशिया कप के फाइनल तक जारी रखती है तो उनके पास वर्ल्ड कप से पहले ही नंबर वन टीम बनने का मौका होगा। भारत को अगर वनडे में नंबर वन बनना है तो इसके लिए जरूरी होगा कि पाकिस्तान की टीम को गुरुवार (14 सितंबर) को श्रीलंका से हार जाए।

इसके बाद भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ जीतना होगा और फिर फाइनल भी जीतना होगा। हालांकि, टीम इंडिया के लिए नंबर वन बनने के लिए इतना काफी नहीं होगा उन्हें एशिया कप जीतने के अलावा ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही सीरीज पर भी नजरें रखनी होंगी और ये दुआ करनी होगी अफ्रीकी टीम आखिरी दोनों मैचों में ऑस्ट्रेलिया को हरा दे।

Also Read: Live Score

अगर सभी समीकरण ऐसे ही रहते हैं तो रोहित शर्मा की टीम ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान को पछाड़कर ICC वनडे रैंकिंग में नंबर 1 टीम बन जाएगी। हालांकि, वर्ल्ड कप से पहले अपना नंबर वन का ताज बरकरार रखने के लिए भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा। अगर पाकिस्तान के लिहाज से बात करें तो उनके लिए श्रीलंका के खिलाफ मुकाबला काफी अहम होने वाला है क्योंकि अगर वो ये मैच हारे तो ना सिर्फ फाइनल का टिकट गंवा देंगे बल्कि तीन रेटिंग अंक गंवाकर वो भारत से नीचे तीसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया नंबर वन की कुर्सी पर बने रहने के लिए अपने आखिरी दोनों वनडे मैच जीतना चाहेगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें