बुरी खबर: चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकती है टीम इंडिया

Updated: Fri, Feb 03 2017 16:23 IST

फरवरी 03, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): बीसीसीआई आज दुबई में हो रहे अंतराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल की महत्वपूर्ण बैठक में 25 वर्षों में पहली बार शामिल हो रही है। दो दिवसीय बोर्ड की मिटिंग का प्रतिनिधित्व विक्रम लिमये, अमिताभ चौधरी और अनिरूद्द चौधरी करेंगे। नेपाल के इस बल्लेबाज के नाम है टी-20 का बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड

गौरतलब है कि आईसीसी की इस बैठक में कई नियमों के बदलाव पर मंथन होगी जिसका खासा प्रभाव खेल के शेयरहोल्डरों पर भी पड़ेगा।

बता दे 2016 में हुई आईसीसी की बैठक में भी यह प्रस्ताव रखे जा चुके थे लेकिन बीसीसीआई उस वक्त सुप्रीम कोर्ट के साथ अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा था।

वहीं एक पूर्व प्रशासक ने कहा कि अब यदि बीसीसीआई आईसीसी टूर्नामेंट से अपना नाम वापीस लेती है तो वह इन नीतियों में बदलाव के प्रस्तावों को मंजूरी मिलने से रोक सकता है।

बीसीसआई ने यदि जून 2017 में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी से हटने का मन बना लिया तो आईसीसी के लिए भी वित्तिय झटका सहन करना मुश्किल हो जाएगा। बीसीसीआई के द्वारा उठाया गया यह कदम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद होने वाली वार्षिक कॉन्फ्रेंस में इन बदलावों को मंजूरी देने से रोक सकता है।

 

आपको बता दे कि आईसीसी के प्रमुख बदलाव के अनुसार बैश्विक क्रिकेट के बिग थ्री के आमदनी के हिस्से को कम करना है। आईसीसी के इस कदम से 2023 तक बीसीसीआई को करीब 3000 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ सकता है।

इसके अलावा आयरलैंड और अफगानिस्तान को टेस्ट दर्जा दिए जाने की बात है। आईसीसी के इस फैसले से टेस्ट क्रिकेट के ढ़ांचे में बदलाव होना तय है। विदेशी बोर्ड अपनी वित्तीय मजबूती के लिए भारत को अपने यहां बुलाने के लिए लालायित रहते हैं। बीसीसीआई इंग्लिश समर या ऑस्ट्रेलियन बॉक्सिंग डे के समान अपना घरेलू सत्र बनाना चाहता है। VIDEO: श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में फाफ डू प्लेसिस ने किया वर्ल्ड को हैरान, असंभव सा कैच लपका

आईसीसी हर साल एक आईसीसी टूर्नामेंट और टी-20 विश्व कप के लिए क्वालीफाइंड टूर्नामेंट भी आयोजित कराना चाहता है। यदि ऐसा होता है तो इसका प्रभाव आईपीएल पर तो पड़ेगा ही और साथ ही साथ बीसीसीआई को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें