Rohit Sharma की टीम इंडिया ने करिश्मे को दिया अंज़ाम, 92 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा कारनामा
भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN 1st Test) के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया था जहां मुकाबले के चौथे दिन टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 280 रनों से हराकर जीत हासिल की। इसी के साथ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम इंडिया ने वो कारनामा कर दिया है जिसका 92 सालों से इंतजार किया जा रहा था। महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और विराट कोहली (Virat Kohli) की कैप्टेंसी में भी टीम इंडिया ये कारनामा नहीं कर सकी थी।
दरअसल, भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब टीम इंडिया के नाम टेस्ट फॉर्मेट में हार से ज्यादा जीत दर्ज हैं। भारत अब तक कुल 580 टेस्ट मैच खेल चुका है जिसमें से उन्होंने 179 जीते है और 178 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इस दौरान टीम इंडिया ने 222 टेस्ट ड्रॉ किये हैं वहीं एक मैच टाई पर खत्म हुआ है।
भारत ऐसा सातवां देश बना है जिसने ये कारनामा किया है। उनके पहले ऑस्ट्रेलिया (1 मैच), अफगानिस्तान (3 मैच), पाकिस्तान (16 मैच), इंग्लैंड (23 मैच), वेस्टइंडीज (99 टेस्ट) और साउथ अफ्रीका (340) ने ये उपलब्धि हासिल की थी। वहीं न्यूजीलैंड, श्रीलंका, जिम्बाब्वे, बांग्लादेश और आयरलैंड अब तक ऐसा नहीं कर पाए हैं।
रोहित की कप्तानी में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं हारी टीम इंडिया
ये भी जान लीजिए कि रोहित शर्मा बतौर कप्तान टेस्ट फॉर्मेट में अब तक पूरी तरह हिट रहे हैं। उनकी कैप्टेंसी में टीम इंडिया ने 17 टेस्ट खेले हैं जिसमें से टीम को 11 मैचों में जीत हासिल हुई है। गौरतलब है कि इस दौरान भारत ने एक भी सीरीज नहीं गंवाई।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
रोहित की कप्तानी में भारत ने श्रीलंका को 2-0 से हराया। ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से पराजित किया। वेस्टइंडीज को 1-0 से धूल चटाई। वहीं इंग्लैंड को 4-1 से धोया। इसी बीच साउथ अफ्रीका के साथ 1-1 से टेस्ट सीरीज ड्रॉ भी रही। वहीं अब हिटमैन की कप्तानी में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 1-0 से पीछे कर दिया है।