चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अब बस शुरू ही होने वाली है और इस बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी शनिवार (15 फरवरी) को दुबई के लिए रवाना हो गए। इस बार टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी को कराची में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के मैच से होगा, जबकि टीम इंडिया 20 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेगी।

Advertisement

मैच से पांच दिन पहले ही भारतीय टीम दुबई के लिए उड़ान भर चुकी है। सोशल मीडिया पर कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या समेत कई खिलाड़ियों के मुंबई एयरपोर्ट पहुंचने के वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं। इस बार चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया कोई वॉर्म-अप मैच नहीं खेलेगी। हाल ही में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज खेली थी, जिसमें रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम ने तीनों मुकाबले शानदार तरीके से जीते थे।

Advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत का स्क्वाड: 
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती।

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को ग्रुप A में रखा गया है, जहां उसका मुकाबला बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से होगा। बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच के बाद भारत 23 फरवरी को पाकिस्तान से भिड़ेगा और फिर 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान में उतरेगा।

लेखक के बारे में

Ankit Rana
Media Graduate | Cricket & Film Enthusiast | Sharing insights, stories, and analysis on the latest in cricket and cinema. Join me for in-depth content and engaging discussions! Read More
ताजा क्रिकेट समाचार