इन 6 खिलाड़ियों की बदौलत टीम इंडिया ने 37 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की

Updated: Mon, Dec 19 2016 13:36 IST

19 दिसंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)।  इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में जारी पांचवें टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज करुण नायर ने शानदार शतकीय पारी की बदौलत टीम ने 37 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। वह भारत के छठे बल्लेबाज हैं जिन्होंने इस सीरीज में शतक लगाया है। 

IPL अपडेट: दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदबार ने इन खिलाड़ियों कि किया टीम से बाहर

इससे पहले एक सीरीज में 6 भारतीय बल्लेबाजों ने शतक 37 साल पहले बनाए थे। 1978-79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों ने यह कारनामा किया था। टेस्ट क्रिकेट में भारत ने यह उपलब्धि चार बार हासिल की है।

Live मैच में भिड़े केएल राहुल और जो रूट, मच गया हंगाम

नायर के अलावा पहली पारी मे भारत के लिए केएल राहुल ने भी शानदार शतक जड़ा। कर्नाटक की इस युवा जोड़ी के अलावा विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, मुरली विजय और जयंत यादव ने भी इस सीरीज में शतक लगा चुके हैं। कोहली ने इस सीरीज में दो बेहतरीन शतक जड़े हैं जिसमें 235 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा है। विजय-पुजारा ने दो-दो और जयंत, राहुल और नायर ने 1-1 शतक अपने नाम किया है।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें