एशिया कप 2018 के लिए भारतीय टीम का एलान, कप्तान विराट कोहली हुए टूर्नामेंट से बाहर
1 सितंबर,(CRICKETNMORE)। 15 सितंबर से यूएई की मेजबानी में खेले जाने वाले एशिया कप 2018 के लिए बीसीसीआई ने 16 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। कप्तान विराट कोहली को इस सीरीज में आराम दिया गया है। उनकी जगह रोहित शर्मा कप्तान की जिम्मेदारी संभालेंगे और शिखर धवन को उप-कप्तान बनाया गया है।
इसके अलावा टीम में मनीष पांडे, अंबाती रायुडू और केदार जाधव की वापसी हुई है। साथ ही 20 वर्षीय अनकैप्ड गेंदबाज खलील अहमद को टीम में शामिल किया गया है। जो आईपीएल में सनराइजर्स हैदाराबाद के लिए खेल चुके हैं। दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
एशिया कप 2018 के लिए टीम इंडिया का एलान
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उप कप्तान), केएल राहुल, अंबाती रायुडू, मनीष पांडे, केदार जाधव, एमएस धोनी, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्य, कुलदीप यादव, यजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर , खलील अहमद