विराट को अच्छे कोच की जरूरत है जो उसे मार्गदर्शन दे सके : बिशन सिंह बेदी

Updated: Thu, May 21 2015 14:33 IST

नई दिल्ली, 21 मई (CRICKETNMORE) । भारत के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी ने कहा है कि तुनकमिजाज टेस्ट कप्तान विराट कोहली को मार्गदर्शन देने के लिये बीसीसीआई को एक ‘दमदार कोच’ की नियुक्ति करना चाहिए।

बेदी ने कहा ,‘‘मेरा मानना है कि विराट को अच्छे कोच की जरूरत है जो उसे मार्गदर्शन दे सके। ऐसा कोच जो उसके मिजाज को काबू में रख सके। कोहली काफी जज्बाती है और उसे इस स्वभाव को बदलना होगा। क्रिकेट कोई कबड्डी या खो खो नहीं है। यदि आपको लंबे समय तक खेलना है तो आपको अपने मिजाज पर काबू रखना होगा।

उन्होंने कहा कि कोहली के ‘आक्रामक रवैये’ को लेकर मीडिया के एक हलके द्वारा प्रशंसा किये जाने से भी वह खुश नहीं हैं।उन्होंने कहा ,‘‘मीडिया ने उसकी यह छवि बनाई है और मीडिया उसे खत्म भी कर देगा। उसे सावधान रहना होगा। उसकी हर हरकत पर लगातार नजर रखी जा रही है। वह चम्मच दाहिने या बायें हाथ में पकड़ता है, इस पर भी लोगों की नजरें होंगी।’’ यह पूछने पर कि क्या ऐसी दमदार शख्सियत हैं जो कोहली के आक्रामक रवैये को काबू कर सके, बेदी ने कोई सीधा जवाब नहीं दिया। बेदी ने कहा ,‘‘ जिस तरीके से रवि शास्त्री और सौरव गांगुली का कोहली के प्रति नजरिया होगा, वह सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के नजरिये से एकदम अलग होगा।’’

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें