ICC Test Rankings: टीम इंडिया टेस्ट में बनी नंबर वन, ऑस्ट्रेलिया से छीनी बादशाहत

Updated: Sun, Mar 10 2024 12:28 IST
ICC Test Rankings: टीम इंडिया टेस्ट में बनी नंबर वन, ऑस्ट्रेलिया से छीनी बादशाहत (Image Source: Google)

ICC Test Rankings: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में 4-1 से हराकर ना सिर्फ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की ओर कदम बढ़ा दिए हैं बल्कि आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग्स में भी नंबर वन की कुर्सी हासिल कर ली है। आईसीसी द्वारा जारी की गई ताजा रैंकिंग्स में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ते हुए नंबर वन का ताज हासिल कर लिया है।

इस सीरीज में जीत के बाद भारत के 122 रेटिंग अंक हो गए हैं हैं और अब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया (117) को पीछे छोड़ दिया है। ऑस्ट्रेलिया अगर न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट हार जाता है तो रैंकिंग में उन्हें और भी नुकसान उठाना पड़ सकता है। इस समय भारत का प्रभुत्व टेस्ट क्रिकेट से भी आगे तक फैला हुआ है। भारतीय टीम इस समय क्रिकेट के तीनों फॉर्मैट्स में नंबर वन बन गई है।

भारतीय टीम के इस समय वनडे में 121 रेटिंग अंक और टी-20 में 266 रेटिंग अंक हैं। भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ड्रॉ सीरीज के बाद कुछ समय के लिए अपनी शीर्ष रैंकिंग गंवा दी थी लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ 4-1 की जीत ने उन्हें फिर से नंबर वन की कुर्सी दिला दी है। हालांकि, ये देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम टेस्ट में अपनी नंबर वन की बादशाहत को कब तक बरकरार रख पाती है क्योंकि अब भारत को अपना अगला टेस्ट मैच सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है।

Also Read: Live Score

वहीं, इस सीरीज जीत के साथ ही रोहित शर्मा की टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की अंक तालिका में भी अपनी स्थिति मज़बूत कर ली है।पिछले हफ्ते न्यूजीलैंड पर ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद भारतीय टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई थी और अब धर्मशाला टेस्ट जीतने के साथ ही भारतीय टीम ने पहले स्थान पर अपनी स्थिति और भी मज़बूत कर ली है। भारत ने इस चक्र में नौ टेस्ट मैचों में अपनी छठी जीत के साथ अपने अंक प्रतिशत (पीसीटी) को 64.5 से बढ़ाकर 68.51 कर दिया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें