VIDEO: टीम इंडिया के बॉलर्स ने भी की बैटिंग प्रैक्टिस, आकाश दीप ने कहा- 'जिस नंबर पर बैटिंग आती है....'
इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम के गेंदबाज़ भी नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। जसप्रीत बुमराह से लेकर आकाश दीप तक सभी गेंदबाजों को बल्लेबाजी पर काम करते हुए देखा गया। इस दौरान भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप ने कहा कि टेस्ट मैच में पुछल्ले बल्लेबाजों के लिए काम मुश्किल होता है लेकिन वो टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा योगदान देना चाहते हैं।
लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में पुछल्ले बल्लेबाजों के बुरी तरह फ्लॉप होने के बाद आकाश दीप उन गेंदबाजों में से एक थे, जिन्हें नेट्स पर बल्लेबाजी करते देखा गया। इंग्लैंड के पुछल्ले बल्लेबाजों ने पहली पारी में महत्वपूर्ण रन जोड़े, जबकि शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के बावजूद मेहमान टीम दोनों पारियों में ढेर हो गई।
बीसीसीआई द्वारा अपलोड किए गए एक वीडियो में बोलते हुए आकाश दीप ने कहा, "हमारी जिस पोजीशन पर बैटिंग आती है, या तो आप बैट्समैन के साथ बैटिंग कर रहे होते हैं, या मैच में कुछ भी नहीं बचा होता है, या मैच फंसा हुआ होता है। मैं हमेशा 20, 30, 40 रन बनाने का प्रेशर अपने ऊपर डालता हूं।हमें ये सुनिश्चित करने की ज़रूरत है कि जब कोई बैट्समैन बैटिंग कर रहा हो तो हमें अपनी भूमिका पता हो। हमें ये सुनिश्चित करने की ज़रूरत है कि हम एक-दूसरे को सही बातें बताएं, एक-दूसरे को संकेत दें और सुनिश्चित करें कि सेशन बोरिंग के बजाय मज़ेदार हो।"
Also Read: LIVE Cricket Score
बता दें कि एजबेस्टन में खेलने के लिए आकाश दीप प्रबल दावेदार हैं क्योंकि जसप्रीत बुमराह का इस मैच में खेलना संदिग्ध है। लीड्स में बुमराह पर काफी काम का बोझ था, उन्होंने 44.4 ओवर तक गेंदबाजी की। इस दौरान बुमराह ने पहली पारी में पांच विकेट लिए, लेकिन दूसरी पारी में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला और इसी वजह से इंग्लैंड ने जीत के लिए 371 रनों का पीछा आसानी से करते हुए 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।