जीत के साथ दौरे का समापन करना चाहेगी भारतीय टीम नई

Updated: Sat, Jan 17 2015 20:09 IST

दिल्ली, 06 सितम्बर (हि.स.) । भारतीय टीम कल इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में जीत दर्ज कर इस दौरे का समापन करना चाहेगी। टेस्ट श्रृंखला में 1-3 की शिकस्त के बाद भारत ने वापसी करते हुए एकदिवसीय श्रृंखला में 3-1 से जीत दर्ज की। कल अंतिम एकदिवसीय में हालांकि उसे 41 रन से हार का सामना करना पड़ा।

टेस्ट में संघर्ष करने के बाद एकदिवसीय मैचों के लिए सुरेश रैना जैसे युवा खिलाड़ियों के जुड़ने से टीम को जरूरी उर्जा मिली। अजिंक्य रहाणे और शिखर धवन जैसे युवा बल्लेबाजों ने भी एकदिवसीय में बेहतर प्रदर्शन किया लेकिन स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की खराब फार्म एकदिवसीय मैचों में भी जारी रही जो टीम इंडिया के लिए चिंता का सबब है। हाल तक भारतीय बल्लेबाजी के स्तंभ माने जाने वाले कोहली पूरे दौरे के दौरान ठोस पारी खेलने में नाकाम रहे लेकिन यह बल्लेबाज भी दौरे का अंत अच्छे प्रदर्शन के साथ करना चाहेगा।

अंतिम एकदिवसीय में रहाणे और धवन नाकाम रहे लेकिन इस सलामी जोड़ी ने चौथे एकदिवसीय में भारत को शतकीय शुरूआत दिलाई थी। रहाणे ने इस मैच में शतक जड़ा था।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें