कप्तान जेपी ड्यूमिनी ने खोला राज, इस रणनीति के दम पर टीम इंडिया को दूसरे टी20 में हराया

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

सेंचुरियन, 22 फरवरी (CRICKETNMORE)| भारत के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में साउथ अफ्रीका को मिली जीत में अहम भूमिका निभाने वाले कप्तान जीन पॉल ड्यूमिनी का कहना है कि उनकी टीम के खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी के दौरान धैर्य बनाए रखा था। सुपरस्पोर्ट पार्क में बुधवार रात को खेले गए मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को छह विकेट से हरा दिया। 

इस पारी में ड्यूमिनी ने नाबाद 64 रनों की पारी खेली, वहीं हेनरिक क्लासेन ने सबसे अधिक 69 रन बनाए। इस जीत के साथ ही तीन टी-20 मैचों की सीरीज में साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ 1-1 से बराबरी कर ली है। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

 

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की वेबसाइट पर जारी बयान में ड्यूमिनी ने कहा, "मैंने देखा कि कैसे क्लासेन ने खुले दिमाग के साथ बल्लेबाजी की। हम रन रेट के साथ चल रहे थे। मैच में हमारी बल्लेबाजी के दौरान हल्की हल्की बारिश हो रही थी, लेकिन रन रेट से आगे रहने के कारण मैं काफी सहज था।"

ड्यूमिनी ने यह भी कहा कि इस मैच में साउथ अफ्रीका की टीम के लिए सबसे अहम पल वह था, जब उनके गेंदबाजों ने शुरुआत में ही तीन विकेट चटक लिए थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें