वर्ल्ड कप में मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने के लिए टीम विभिन्न प्रयोगों के लिए तैयार : मिस्बाह
दुबई/नई दिल्ली, 10 दिसम्बर (हि.स.) । पाकिस्तानी कप्तान मिस्बाह उल हक ने कहा है कि वह वर्ल्ड कप-2015 में मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने के लिए टीम के साथ विभिन्न प्रयोगों के लिए तैयार हैं।
मिस्बाह ने कहा, "हमारे पास कुछ ऐसे नए खिलाड़ी हैं जिन्हें वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया जा सकता है। यह प्रयोग करने का सही मौका है इसलिए हमने कई युवा खिलाड़ियों को मौका भी दिया है।
मिस्बाह ने कहा कि उन्हें लगता है कि टीम में एक गेंदबाज की और कमी है। मिस्बाह के अनुसार वह एक ऐसे छठे गेंदबाज को खोज रहे हैं जो निचले क्रम पर बल्लेबाजी से भी योगदान कर सके। गौरतलब है कि पाकिस्तान इस समय संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में न्यूजीलैंड के साथ पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला खेल रहा है जिसमें वह 1-0 से आगे है। दोनों टीमों के बीच दूसरा एकदिवसीय 12 दिसंबर को शारजाह में खेला जाना है।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप