जीत से सिर्फ 2 रन दूर थी टीम, लेकिन नंबर 11 के बल्लेबाज ने किया ऐसा कांड कि टीम एक रन से हार गई; VIDEO

Updated: Fri, Jun 27 2025 23:10 IST
Image Source: X

एक बेहद हैरान करने वाला पल तब देखने को मिला जब वॉरविकशायर की टीम काउंटी सेकंड इलेवन चैंपियनशिप में जीत से सिर्फ 2 रन दूर थी, लेकिन नंबर 11 बल्लेबाज़ ने सबकुछ बिगाड़ दिया। एक शानदार रन-चेज़ की उम्मीद के बीच हुए इस नाटकीय अंत ने फैन्स को हैरान कर दिया और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

क्रिकेट के मैदान पर कई बार ऐसे पल आ जाते हैं, जो चाहकर भी भुलाए नहीं जाते। कुछ वैसा ही नज़ारा देखने को मिला काउंटी सेकेंड इलेवन चैंपियनशिप में, सोमवार को जहां वॉरविकशायर की टीम महज़ 2 रन से हार गई और इसका जिम्मेदार बना टीम का नंबर 11 बल्लेबाज़।

मामला कुछ यूं था कि वॉरविकशायर को 514 रनों का विशाल लक्ष्य मिला था। टीम ने ज़बरदस्त लड़ाई लड़ी। अर्जुन सिंह नाहल ने 125 रन की नाबाद पारी खेली, वहीं हमज़ा शेख, वंश लालित जानी और ओलिवर डैंडी ने भी अर्धशतक ठोके। स्कोर धीरे-धीरे 512 तक पहुंच चुका था, बस दो रन चाहिए थे जीत के लिए और एक विकेट बाकी था।

लेकिन तभी ग्लैमरगन के लेग स्पिनर मोहम्मद रिज़वी ने कमाल कर दिया। अपने 29वें ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने आराफात भुईंया को हवा में फंसा दिया। भुईंया ने बल्ला घुमाया, लेकिन गेंद ने उन्हें धोखा दे दिया और सीधे स्टंप्स पर जा लगी। पूरी टीम सन्न, नाहल नाबाद लौटे लेकिन जीत हाथ से निकल गई।

VIDEO:

Also Read: LIVE Cricket Score

रिज़वी ने इस मैच में कुल 5 विकेट झटके और अपनी टीम को पहली जीत दिलाई। अब ग्लैमरगन ग्रुप 3 की पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है, जबकि लगातार दो हार के बाद वॉरविकशायर सबसे नीचे छठे पायदान पर फंसी है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें