दूसरे वनडे से पहले माउंट माउंगानुई में भारतीय टीम का इस दिलचस्प अंदाज में किया गया स्वागत, देखिए

Updated: Fri, Jan 25 2019 18:00 IST
Twitter

25 जनवरी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी पांच मैचों की वनडे सीरीज में मेजबान टीम से जिस प्रकार की प्रतिस्पर्धा की उम्मीद थी, वह नेपियर में खेले गए पहले मैच में देखने को नहीं मिली थी। भारत ने पहले मैच में आसानी ने आठ विकेट से जीत दर्ज कर 1-0 की बढ़त ले ली है।

दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच माउंट माउंगानुई में शनिवार को खेला जाएगा। यहां भारत अपनी बढ़त को मजबूत करना चाहेगा तो वहीं मेजबान टीम वापसी की राह खोजेगी।

आपको बता दें कि भारतीय टीम का माउंट माउंगानुई में बेहद ही खास तरीके से स्वागत किया गया है। माउंट माउंगानुई में जब भारतीय टीम अभ्यास करने पहुंची तो मैदान पर माओरी लोगों ने अपने खास और दिलचस्प अंदाज के तहत भारतीय टीम के हर एक खिलाड़ियों का स्वागत किया गया।

गौरतलब है कि माओरी लोगों को आदिवासी कहा जाता है और वो न्यूजीलैंड के स्वदेशी पॉलिनेशियन लोग हैं। न्यूजीलैंड के माओरी समूह के लोगों को पॉलिनेशियन भी कहा जाता है।

माओरी समूह ने मिलकर भारतीय टीम के साथ फोटो भी खिंचवाई तो वहीं भारतीय खिलाड़ियों ने भी  माओरी समूह के अंदाज को देखकर खुद करने की कोशिश भी की। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें