स्मृति मंधाना ने कहा, इस कारण टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया में भरी है ज्यादा ऊर्जा

Updated: Wed, Feb 19 2020 16:01 IST
Smriti Mandhana (Google Search)

सिडनी, 19 फरवरी | स्टार महिला बल्लेबाज स्मृति मंधाना का मानना है कि युवा खिलाड़ी टीम में नई ऊर्जा लेकर आई हैं और इससे आने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को फायदा होगा। यहां शुक्रवार से शुरू हो रहे टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने गई भारतीय टीम की औसत उम्र 23 साल है। इस टीम में चार किशोरियां (टीनएजर) हैं।

आईसीसी ने मंधाना के हवाले से लिखा है, "अगर आप हमारी टीम की आयु देखें तो आपको सिहरन होगी। जिस तरह की हमारी टीम आयु है उससे मजा आता है और अगर मजा नहीं आता है तो मतलब है कि लड़कियों के साथ कुछ गलत है।"

उन्होंने कहा, "बीते एक-दो साल से ऐसा है। मैं ऐसा नहीं कहूंगी कि पहले के वर्षो मे ऐसा नहीं था, लेकिन जब से किशोरियां आई हैं तब से टीम की ऊर्जा काफी अलग है।"

बाएं हाथ की इस बल्लेबाज ने कहा, "युवा खिलाड़ी नई सोच के साथ आती हैं, उनके पीछे कुछ नहीं होता। वह कुछ नहीं जानती। वह निडर होती हैं और उन पर ज्यादा दबाव नहीं रहता।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें