ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के भारतीय महिला टीम का ऐलान, 7 साल बाद इस खिलाड़ी की हुई वापसी

Updated: Sat, Jan 17 2026 23:42 IST
Image Source: X

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) महिला चयन समिति ने शनिवार (17 जनवरी) को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान कर दिया है। यह दौरा फरवरी-मार्च में खेला जाएगा, जिसमें तीन टी20 मैच, तीन वनडे और एक टेस्ट मुकाबला शामिल है। सफेद गेंद के फॉर्मेट में टीम की कमान एक बार फिर अनुभवी बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर के हाथों में होगी, जबकि स्मृति मंधाना उनकी उपकप्तान होंगी।

टी20 सीरीज के लिए सबसे ज्यादा चर्चा भारती फुलमाली की वापसी को लेकर है। 31 साल की फुलमाली ने भारत के लिए आखिरी बार 2019 में अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला था। करीब 7 साल बाद उन्हें फिर से टीम इंडिया की टी20 टीम में जगह मिली है। घरेलू क्रिकेट और महिला प्रीमियर लीग में गुजरात के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन के चलते टीम में उनकी वापसी हुई है।

वहीं, 17 साल की विकेटकीपर-बल्लेबाज जी कमलिनी और 20 वर्षीय स्पिनर वैष्णवी शर्मा को वनडे टीम में पहली बार शामिल किया गया है। दोनों खिलाड़ियों ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में डेब्यू किया था और अब उन्हें ऑस्ट्रेलिया जैसे बड़े दौरे पर खुद को साबित करने का मौका मिलेगा। इसके अलावा काश्वी गौतम की भी वनडे टीम में वापसी हुई है। वहीं, वर्ल्ड कप 2025 में फील्डिंग के दौरान लगी चोट के कारण प्रतिका रावल फिल्हाल चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं।

भारतीय टीम 15 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत करेगी, जहां पहला टी20 मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इसके बाद 19 और 21 फरवरी को कैनबरा और एडिलेड में बाकी टी20 मैच होंगे, जबकि 24, 27 और 1 मार्च को वनडे सीरीज ब्रिस्बेन और होबार्ट में खेली जाएगी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, रेणुका ठाकुर, श्री चरणी, वैष्णवी शर्मा, क्रांति गौड़, स्नेह राणा, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जी कमलिनी (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, अमनजोत कौर, जेमिमा रोड्रिग्स, भारती फुलमाली, श्रेयंका पाटिल।

Also Read: LIVE Cricket Score

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, रेणुका ठाकुर, श्री चरणी, वैष्णवी शर्मा, क्रांति गौड़, स्नेह राणा, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जी कमलिनी (विकेटकीपर), काश्वी गौतम, अमनजोत कौर, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें