South Africa को लगा डबल झटका, आयरलैंड के खिलाफ तीसरे ODI से बाहर हुए टीम के दो धाकड़ खिलाड़ी

Updated: Sun, Oct 06 2024 16:55 IST
Temba Bavuma

IRE vs SA 3rd ODI: साउथ अफ्रीका और आयरलैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला सोमवार, 7 अक्टूबर को शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले साउथ अफ्रीका को डबल झटका लगा है। दरअसल, टीम के दो धाकड़ खिलाड़ी तीसरे वनडे से पहले बाहर हो गए हैं।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। Proteas Men के आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस खबर की जानकारी दी गई है। उन्होंने ये खुलासा किया है कि साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा चोटिल होने के कारण ये मुकाबला नहीं खेल पाएंगे। बावुमा को कोहनी पर इंजरी हुई है जो कि आयरलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच के दौरान लगी थी।

इसके अलावा टीम के स्टार ऑलराउंडर वियान मुल्डर भी तीसरा वनडे नहीं खेल सकेंगे। वो व्यक्तिगत कारणों के चलते वापस स्वदेश लौट गए हैं। गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका ने टेम्बा बावुमा की रिप्लेसमेंट की भी घोषणा कर दी है। बावुमा की जगह टीम में स्टार बल्लेबाज़ रीजा हेंड्रिक्स को जोड़ा गया है। ये भी जान लीजिए कि आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में बावुमा की जगह रस्सी वैन डेर डुसेन टीम को लीड करते नज़र आएंगे।

गौरतलब है कि आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका ने 2-0 की अजेय बढ़त बना रखी है।

ऐसे हैं दोनों स्क्वाड

साउथ अफ्रीका वनडे स्क्वाड - रासी वैन डेर डुसेन (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, टोनी डी जोरजी, रयान रिकेलटन,  ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेन (विकेटकीपर), एंडिले फेहलुकवायो, ब्योर्न फोर्टुइन, नकाबा पीटर, लुंगी एनगिडी, ओटनील बार्टमैन, जेसन स्मिथ, लिजाद विलियम्स।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

आयरलैंड वनडे स्क्वाड - एंड्रयू बालबर्नी, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), कर्टिस कैंफर, हैरी टेक्टर, लोरकन टकर (विकेटकीपर), जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, एंडी मैकब्राइन, क्रेग यंग, फिओन हैंड, ग्राहम ह्यूम, मैथ्यू हम्फ्रीज, गेविन होए, नील रॉक, स्टीफन डोहेनी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें