टेम्बा बावुमा ने किया कमाल, WTC Final में बतौर कप्तान बना डाला महारिकॉर्ड
South Africa vs Australia WTC Final 2025: साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 की दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा। तीसरे दिन के अंत पर बावुमा 121 गेंदों में 65 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें उन्होंने पांच चौके जड़े।
पहली पारी में बावुमा ने दबाव की स्थिति में बल्लेबाजी करते हुए 84 गेंदों में 36 रन बनाए थे। दूसरी पारी में जड़ा गया उनका अर्धशतक इसलिए औऱ खास हो जाता है क्योंकि इस पारी के दौरान बावुमा हैमस्ट्रिंग की परेशानी से झूझ रहे थे और उन्हें रन दौड़ने में काफी परेशानी हो रही थी।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में सबसे बड़ी पारी
इस पारी के दौरान उन्होंने कई खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। बावुमा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले कप्तान बन गए हैं। उन्होंने केन विलियमसन को पीछे, जिन्होंने भारत के खिलाफ 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में 89 गेंदों में नाबाद 52 रन की पारी खेली थी।
ऐसा करने वाले दूसरे साउथ अफ्रीकी कप्तान
बावुमा साउथ अफ्रीका के दूसरे कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में अर्धशतक जड़ा है। इससे पहले 1998 चैंपियंस ट्रॉफी में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए फाइनल मुकाबले में हैंसी क्रोनिए ने अर्धशतक जड़ा था।
गौरतलब है कि तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 213 रन बना लिए हैं और जीत से 69 रन दूर है। मार्करम के अलावा कप्तान टेम्बा बावुमा 65 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 143 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
Also Read: LIVE Cricket Score
तीसरे दिन के खेल के दौरान दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम 213 रन पर ऑलआउट हो गई और पहली पारी में मिली 74 रनों की बढ़त के चलते साउथ अफ्रीका के सामने 282 रनों का लक्ष्य रखा।