Temba Bavuma ने बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड, भारत को व्हाइट वॉश देते संग ही बने टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले कप्तान
Temba Bavuma World Record: गुवाहाटी टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने भारत को 400+ रनों से हराकर धमाकेदार जीत हासिल की और दो मैचों की सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया। इस ऐतिहासिक जीत के साथ टेम्बा बावुमा ने ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया, जो टेस्ट क्रिकेट में आज तक किसी भी कप्तान ने नहीं किया था। वहीं, साउथ अफ्रीका ने 25 साल बाद भारत में टेस्ट सीरीज जीती और टीम इंडिया को घर पर उनकी सबसे बड़ी हार भी दे डाली।
गुवाहाटी टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने बुधवार (26 नवंबर) को भारत को 408 रनों से हराकर इतिहास रच दिया। यह जीत साउथ अफ्रीका की टेस्ट इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी जीत है। इससे ज़्यादा अंतर से उन्होंने 2018 में ऑस्ट्रेलिया को 492 रनों से हराया था। लेकिन इस मैच की सबसे बड़ी कहानी कप्तान टेम्बा बावुमा का अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड भी रहा, जो टेस्ट क्रिकेट में आज तक किसी ने नहीं किया था।
जी हाँ, टेम्बा बावुमा अब टेस्ट क्रिकेट इतिहास के पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने अपने शुरुआती 12 टेस्ट में एक भी मैच नहीं हारा। इन 12 टेस्ट में उनकी कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने 11 मुकाबले जीते और एक मैच ड्रॉ रहा। इससे पहले इंग्लैंड के मौजूदा टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान लिंडसे हैसेट के नाम 10-10 जीत थीं, लेकिन बावुमा ने यह रिकॉर्ड तोड़कर खुद को सबसे ऊपर पहुंचा दिया।
कप्तान के रूप में पहले 12 टेस्ट के बाद सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाले कप्तान
- 11 – टेम्बा बावुमा
- 10 – बेन स्टोक्स
- 10 – लिंडसे हैसेट
भारत में साउथ अफ्रीका का रिकॉर्ड हमेशा से साधारण रहा था, लेकिन बावुमा की कप्तानी में इस बार टीम ने 25 साल पुराना इतिहास दोहरा दिया। आखिरी बार 2000 में साउथ अफ्रीका ने भारत को उनकी ही जमीन पर टेस्ट सीरीज में हराया था, लेकिन साउथ अफ्रीका की इस जीत के साथ ही भारत को अपने घर पर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा।
भारत की घर में मिली सबसे बड़ी टेस्ट हार (रनों के अंतर से)
- 408 रन बनाम दक्षिण अफ्रीका, गुवाहाटी, 2025
- 342 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, नागपुर, 2004
- 341 रन बनाम पाकिस्तान, कराची, 2006
- 337 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न, 2007
- 333 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, पुणे, 2017
- 329 रन बनाम दक्षिण अफ्रीका, कोलकाता, 1996
Also Read: LIVE Cricket Score
बावुमा की यह उपलब्धि उनके शानदार कप्तानी रिकॉर्ड में एक और सुनहरा अध्याय जोड़ती है। इसी कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर WTC 2023-25 का खिताब जीता था, जो कई साल बाद उनका पहला ICC ट्रॉफी था। अब भारत को 2-0 से व्हाइटवॉश करने के बाद साउथ अफ्रीका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप WTC 2025-27 की पॉइंट्स टेबल पर भी ऑस्ट्रेलिया के साथ टॉप-2 में मजबूती से बना हुआ है।