एबी डीविलियर्स के संन्यास के बाद अब साउथ अफ्रीका का यह खिलाड़ी नंबर 4 पर करना चाहता है बल्लेबाजी

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
एबी डीविलियर्स के संन्यास के बाद अब साउथ अफ्रीका का यह खिलाड़ी नंबर 4 पर करना चाहता है बल्लेबाजी Ima (Twitter)

13 जून। डिविलियर्स के संन्यास के बाद दक्षिण अफ्रीका टेस्ट टीम में बल्लेबाजी क्रम में खाली पड़े नंबर-4 पर टेम्बा बावुमा की नजरें हैं। बावुमा को श्रीलंका दौर पर जा रही टीम में चुना गया है। बावुमा ने अभी तक टेस्ट में अधिकतर नंबर-6 पर बल्लेबाजी की है। अब उनकी ख्वाहिश महान बल्लेबाज के जाने के बाद उनकी जगह को भरने की है ताकि वह अपने खेल में सुधार कर सकें और टीम की सफलता में योगदान दे सकें।

देखें दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने बावुमा के हवाले से लिखा है, "मैं बेशक मौके का फायदा उठाउंगा क्योंकि टीम में जो आएगा उसके लिए नंबर-4 का स्थान खाली पड़ा है। मैं उस जगह को भरने के लिए तैयार हूं।" उन्होंने उम्मीद जताई कि चयनकर्ता उन पर नजर रखे होंगे और नंबर-4 पर उन्हें मौका देंगे। 

उन्होंने कहा, "उम्मीद है कि चयनकर्ता मेरी तरफ देख रहे होंगे। अगर नहीं तो मुझे जिस स्थान पर खेलने का मौका मिलेगा मैं वहां अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा।"

वाबुमा ने पिछले साल अगस्त में इंग्लैंड में नंबर-4 पर बल्लेबाजी की थी। इसके बाद घर में बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई सीरीज में भी उन्होंने इसी स्थान पर बल्लेबाजी की थी। 

उन्होंने कहा, "मुझे इंग्लैंड में नंबर-4 पर खेलने का मौका मिला था और इसका मैंने लुत्फ उठाया था। वो हालांकि मुश्किल सीरीज थी, लेकिन मैंने उस जिम्मेदारी का लुत्फ उठाया था। इससे मुझे अपने खेल को बेहतर करने में मदद मिल सकती है क्योंकि कई बार मैं अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदल नहीं पाता।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें